scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दुल्हन के गेटअप में अनन्या पांडे, मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट

अनन्या पांडे
  • 1/8

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद बड़े ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. फैन्स इनकी क्यूटनेस पर फिदा रहते हैं. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैन्स से कनेक्टेड रहने के लिए फोटोशूट्स की कुछ तस्वीरें शेयर करती हैं. 

अनन्या पांडे
  • 2/8

हाल ही में अनन्या पांडे दुल्हन की तरह सजी नजर आईं. दरअसल, एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया था, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इतनी कम उम्र में ही सोशल मीडिया इनकी फैन फालोइंग काफी ज्यादा है. 

अनन्या पांडे
  • 3/8

कई मौकों पर यह भी कहते हुए सुना गया है कि उनका मोस्ट फेवरेट सोशल मीडिया इंस्टाग्राम है, जिस पर उनके करीब 20 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में अनन्या भारी-भरकम शादी के जोड़े में बिल्कुल दुल्हन ही लग रही हैं. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

इससे पहले शायद ही फैंस से अभिनेत्री का ऐसा अवतार देखा गया होगा. उन्हें अधिकतर वेस्टर्न कपड़ों में स्पॉट किया जाता है. रंग-बिरंगे चूड़े, वी शेप ब्लाउज और डबल लेयर लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 5/8

अनन्या ने इस मॉडर्न डिजाइन के लाल लहंगे के साथ कई तरह के पोज दिए हैं. अनन्या पांडे ने एक लहंगा ऐसा पहना है जिसमें वह डीपनेक कट चोली के साथ जैकेट कैरी की हुई है. 

अनन्या पांडे
  • 6/8

इसके साथ हेवी एंब्रोयडरी लहंगा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इन फोटोज में उन्होंने रिंपल और हरमन नरुला का डिजाइन किया हुआ लंहगा पहना है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने गले में हेवी चोकर के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है. 

अनन्या पांडे
  • 7/8

तस्वीरों में अनन्या पांडे के लहंगे से लेकर उनका हेयरस्टाइल, मेकअप, जूलरी तक सब बेहद रॉयल लग रहा है, जो अनन्या पर काफी जच भी रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ लीड रोल में साउथ सूपरस्टार विजय देवरकोंडा भी दिखाई देंगे. 

अनन्या पांडे
  • 8/8

वहीं, एक्ट्रेस अनन्या पांडे को एक और फिल्म मिल गई है. वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'खो गए हम कहां' में काम करेंगी, जिसमें आदर्श गौरव भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement