scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अनन्या पांडे की कजिन Alanna हुईं रोमांटिक, jacuzzi में मंगेतर संग लिया हॉट बाथ

अलाना पांडे
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अलाना पांडे की बोल्ड एंड स्टनिंग तस्वीरों से उनका इंस्टा अकाउंट भरा हुआ है. चाहे वो टॉपलेस फोटो हो बिकिनी फोटो, या फिर मंगेतर संग लिपलॉक...अलाना की हर पोस्ट वायरल होती है.

अलाना पांडे
  • 2/8

अलाना की लेटेस्ट फोटोज ने इंटरनेट का टेम्परेचर स्केल बढ़ाया हुआ है. इनमें वे अपने मंगेतर Ivor McCray संग jacuzzi में रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं. Vail की बर्फीली वादियों में अलाना हॉट बाथ का मजा ले रही हैं. 

अलाना पांडे
  • 3/8

जकूजी में अपने पार्टनर संग एंजॉय कर रहीं अलाना पांडे की तस्वीरें स्टनिंग हैं. बिकिनी में अलाना की टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हो रही हैं. अलावा ने अपने इस हॉट बाथ का वीडियो भी शेयर किया है. 
 

Advertisement
अलाना पांडे
  • 4/8

कैप्शन में अलाना ने लिखा- Hot & Cold Therapy ❄️. Vail के खूबसूरत और सीनिक व्यू की अलाना ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में अलाना और उनके मंगेतर रोमांटिक होते नजर आते हैं.

अलाना पांडे
  • 5/8

अलाना ने जकूजी में मंगेतर संग कैंडिड तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं. अलाना की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. वे अलाना और उनके मंगेतर की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

अलाना पांडे
  • 6/8


अलाना ने क्रिसमस पर मंगेतर संग लिपलॉक की फोटो शेयर की थीं. क्रिसमस पर अलाना ने काफी एंजॉय किया. उनके न्यू ईयर प्लान्स भी धमाकेदार होने वाले हैं. अलाना अपनी सगाई के लिए मंगेतर संग पिछले दिनों इंडिया आई थीं.

अलाना पांडे
  • 7/8

अलाना के मंगेतर ने उन्हें समंदर किनारे रोमांटिक प्रपोजल दिया था. इस ड्रीमी प्रपोजल का अलाना ने वीडियो भी शेयर किया था. Ivor McCray और अलाना एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं. उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
 

अलाना पांडे
  • 8/8

Photos:@alannapanday

Advertisement
Advertisement