बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी हमेशा सक्रिय रहती हैं. लेकिन जितनी एक्टिव वे सोशल मीडिया पर रहती हैं, उतना ही ज्यादा आराम वे अपने घर पर फरमाती हैं.
एक्ट्रेस के मुताबिक घर में उन्हें किसी भी तरह का काम करने से मना है. उन्हें काम करने से ही बैन कर रखा है. अब सुनने में ये बात जितनी अजीब लगती है, उसकी असल वजह उतनी ही ज्यादा फनी है.
अनन्या की मानें तो वे घर के काम करने में बहुत खराब हैं. वे कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाती हैं. इस वजह से उनके घरवाले उन्हें कोई भी काम करने नहीं देते हैं.
वे कहती हैं-मेरा घर पर काम करने पर बैन लगा हुआ है. मेरा कोई भी परिवार वाला ये पसंद नहीं करता है. मैं ज्यादा अच्छी नहीं हूं. लॉकडाउन में मैं अपना काम ही करती थी.
एक्ट्रेस की माने तो उन्होंने अपनी बहन की मदद जरूर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने भी काम करने से रोक दिया था. इस बारे में वे कहती हैं- मैंने कुकिंग में अपनी बहन की मदद की थी, लेकिन उन्हें वो ज्यादा पसंद नहीं आया. फिर मैंने अपना ही रूम साफ कर लिया.
अनन्या बताती हैं कि उन्होंने अपनी बहन संग क्रिसमस ट्री भी डेकोरेट किया था. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी घर के काम को छोड़ फिल्मों का खूब लु्त्फ उठाया.
उन्होंने मिर्जापुर के दोनों सीजन मात्र 3 दिन में देख डाले. उन्हें अपनी मां की वेब सीरीज Fabulous Lives Of Bollywood Wives भी काफी पसंद आई. पहले वे नहीं देखने वाली थीं, लेकिन बाद में देखी और वे इंप्रेस रह गईं.