scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Karan Johar की पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में दिखीं Ananya Pandey, बोल्डनेस से लूटी लाइमलाइट

करण जौहर
  • 1/8

करण जौहर (Karan Johar) और उनकी पार्टीज हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि करण को ग्रैंड पार्टी करने का बहाना चाहिये होता है. खैर, इस बार मौका था धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के बर्थडे बैश (Apoorva Mehta's Birthday Bash) का, जिनके लिये करण जौहर ने शानदार पार्टी रखी थी. 

अनन्या पांडे
  • 2/8

अब पार्टी करण जौहर की थी. इसलिये ग्लैमर का तड़का भी लगना था. इस दौरान हमारी नजर पार्टी की शान रहीं अनन्या पांडे ( Ananya Pandey) पर पड़ी. अपूर्व की बर्थडे पार्टी में अनन्या ब्लैक कलर की शीर ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. 

अनन्या पांडे
  • 3/8

 नेट डिजाइन में ब्लैक शीर आउटफिट में अनन्या रनवे मॉडल की तरह पोज देती दिखीं. इस दौरान कई लोगों को अनन्या स्टाइलिश लगीं, तो वहीं कुछ लोगों को लुक पसंद नहीं आया. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

इसमें कोई दोराय नहीं है कि अनन्या पांडे बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. पर इस दफा कई लोग उनके फैशन (Ananya Pandey All Black Look) पर सवाल उठाते दिखे. 

अनन्या पांडे
  • 5/8

अनन्या पांडे को शाइनी आउटफिट में देख कई लोग उनकी तारीफ करते नजर आये. वहीं किसी ने उन्हें आउटफिट के साथ पैंट कैरी करने की सलाह दी, तो किसी ने फैशन सुधारने की.

अनन्या पांडे, समीर सोनी
  • 6/8

ब्लैक आउटफिट पर अनन्या ने ग्लॉसी मेकअप किया था. इसके अलावा बालों को हल्का सा कर्ल किया था. लुक कंप्लीट करने के लिये उन्होंने हाथों में ब्लैक कलर का डिजाइनर क्लच ले रखा था. वहीं पैरों में ड्रेस से मैच करती हुई ब्लैक हील्स डाली थीं. 

अनन्या पांडे, समीर सोनी
  • 7/8

खैर, लोग कुछ भी कहें पूरी पार्टी में अनन्या पांडे के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल थी. इसके अलावा वो नीलम कोठरी और समीर सोनी से गले मिलती भी दिखीं. 

अनन्या पांडे, नीलम कोठारी
  • 8/8

अब आगे इस पर क्या ही कहें. गलतियां सबसे होती हैं, इस बार अनन्या से हो गई और वैसे भी अगर एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर खुश है, तो फिर फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कह रही है. है ना?

PHOTOS: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement