बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी 6 फरवरी को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी के बारे में कम लोग जानते हैं कि वह भी अपने पिता की तरह ही एक क्रिकेटर बनने की राह पर बढ़ रहे थे. हालांकि किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था, और अंडर-19 तक खेलने के बाद उन्होंने सिनेमा जगत में एंट्री ले ली.
टाइगर जिंदा है, अगली, पिंक और गुंजन सक्सेना जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे अंगद बेदी की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी की तरह रही है. अंगद ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही को डेट किया है और इसी बीच उनकी मुलाकात हुई नेहा धूपिया से. अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने अपने रिश्ते को लंबे वक्त तक सीक्रेट रखा था और लोगों को इस बारे में पता तब चला जब दोनों ने शादी कर ली.
हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद दोनों ने इस बारे में खुलकर बात की. अंगद ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह अंडर-19 खेला करते थे तब उन्होंने अपने जिम सेशन्स के दौरान एक लड़की को काफी छोटी शॉर्ट स्कर्ट में देखा था.
इसके काफी वक्त बाद दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई और दोनों दोस्त बन गए. अंगद ने बताया कि वह तब भी नेहा में इंट्रेस्टेड थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह सिर्फ दोस्त बनकर रहना चाहती हैं.
काफी वक्त तक चीजें इसी तरह चलती रहीं और फिर अंगद ने नेहा को प्रपोज कर दिया. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि तब नेहा ने अंगद का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था.
हालांकि इसके चार साल बाद अंगद फिर से नेहा को प्रपोज करने गए और इस बार उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें प्यार करता हूं और अब या तो तुम मेरी वाइफ बनोगी या फिर कुछ भी नहीं.
दोनों ने 18 नवंबर 2019 को शादी कर ली थी. लेकिन कम लोग जानते हैं कि जब नेहा और अंगद की शादी हुई तब वह प्रेग्नेंट थीं. दोनों की शादी काफी हड़बड़ी में हुई थी और कुछ ही वक्त बाद नेहा की बेबी बंप के साथ तस्वीरें आ गई थीं.