scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Anmol Ambani-Khrisha Shah Haldi Ceremony: अनमोल अंबानी-कृशा शाह की शादी आज, देखें हल्दी सेरेमनी की फोटोज

कृशा शाह-अनमोल अंबानी
  • 1/10

ब‍िजनेसमैन अन‍िल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी, कृशा शाह संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब तक सामने आई तस्वीरों को देख कहना गलत नहीं होगा कि अनमोल और कृशा की जोड़ी ऊपरवाले ने फुर्सत से बनाई है. उनकी प्री-वेड‍िंग सेरेमनी की फोटोज सोशल मीड‍िया पर देखी जा सकती हैं. अनमोल और कृशा की मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्त‍ियां भी मौजूद थी. अब कृशा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. 

कृशा शाह हल्दी सेरेमनी
  • 2/10

कृशा की बहन नृत‍ि शाह ने अपनी उनकी हल्दी की फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. नृत‍ि शाह एक ब्यूटी एंड फूड ब्लॉगर है, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फंक्शन की ये फोटोज साझा की है.

कृशा शाह हल्दी सेरेमनी
  • 3/10

कृशा की हल्दी सेरेमनी हिंदू रीत‍ि-रिवाज से संपन्न हुई. उनकी बहन समेत पर‍िवार के सभी सदस्यों ने होने वाली दुल्हन को हल्दी लगाया. कृशा के चेहरे पर हल्दी से उनके निखार में चार चांद लग गए हैं. 

Advertisement
कृशा शाह हल्दी सेरेमनी
  • 4/10

कृशा के घर को फूलों से सजा लिया गया है. नृत‍ि ने इसकी भी झलक दिखाई है. बालकनी से दिखता समंदर का नजारा, खुशनुमा मौसम और खुश‍ियों का माहौल. घर की तस्वीरें शेयर कर नृत‍ि ने लिखा 'D Day' लिखकर 20 फरवरी की ओर इशारा किया है. 

कृशा शाह हल्दी सेरेमनी
  • 5/10

उन्होंने वेड‍िंग डे से भी कृशा की कुछ फोटोज शेयर की हैं. हल्दी के रस्म के बाद कृशा पिंक सूट में, सिर पर फूलों का ट‍ियारा, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने बहुत प्यारी लग रही हैं. वे अपनी मां से गले लगती नजर आ रही हैं. 

कृशा शाह हल्दी सेरेमनी
  • 6/10

एक अन्य तस्वीर में कृशा और अनमोल अपनी होने वाली सास के साथ कैमरे पर पोज देते दिखाई दिए. एक तरफ अनमोल और टीना अंबानी तो दूसरी तरफ कृशा और उनकी मां बैठी हैं. नृत‍ि ने इसे शेयर कर लिखा 'बहुत प्यार करने वाली ये होने वाली सासु मां.'

कृशा शाह हल्दी सेरेमनी
  • 7/10

नृत‍ि के इंस्टाग्राम पर गौर करें तो अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले छह महीने शाह पर‍िवार के लिए काफी मुश्क‍िल भरा था. शाह बहनों ने अपने पिता को खो दिया. हालांक‍ि अब पर‍िवार में वापस खुश‍ियां लौट आई हैं. कृशा की शादी के साथ ही घर में रौनक छा गई है. 

कृशा शाह-अनमोल अंबानी
  • 8/10

कृशा और अनमोल ने कुछ महीनों पहले सगाई की थी. अब सगाई के बाद वो घड़ी आ चुकी है जब दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. 

कृशा-अनमोल मेहंदी सेरेमनी
  • 9/10

हल्दी से पहले कृशा और अनमोल की मेहंदी सेरेमनी भी ग्रैंड रही. जया बच्चन, श्वेता बच्चन, करीना कपूर की बुआ रीमा जैन मेहंदी फंक्शन में शरीक हुई थीं. मेहंदी फंक्शन से कई तस्वीरें सामने आई थी जिनमें टीना अंबानी के साथ ये बीटाउन सेलेब्स नजर आए. 

Advertisement
कृशा शाह-अनमोल अंबानी मेहंदी सेरेमनी
  • 10/10

रीमा जैन और टीना अंबानी की फोटोज वायरल हो रही है. फंक्शन में रीमा ने पिंक कलर का सूट पहना था, वहीं टीना सिल्क साड़ी में बहुत अच्छी लग रही थीं. अन‍िल अंबानी की तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं. बेटे की शादी पर उनके चेहरे की मुस्कान उनके दिल की खुशी को साफ जाहिर कर रही है. 

Photos: @nritishah_official

Advertisement
Advertisement