scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर कश्यप Vs कपूर, अनुराग-अनिल के बीच जुबानी जंग

अनिल कपूर
  • 1/10

सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कैसे ट्विटर वॉर छिड़ जाए, ये किसी को पता नहीं चलता है. अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग जबरदस्त तकरार हो गई है.
 

अनुराग कश्यप
  • 2/10

दोनों अनिल कपूर और अनुराग कश्यप ने एक दूसरे पर निजी हमले किए हैं, एक दूसरे के करियर का मजाक बनाया है. अनुराग ने तो अनिल कपूर के ऑस्कर जीतने पर भी तंज कस दिया है.

अनिल कपूर
  • 3/10

अब ये सारा मामला शुरू तब हुआ जब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ में एक ट्वीट लिखा. उन्होने कहा था- आप डिजर्व करते हैं. अच्छा लगता है कि अब और भी कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.

Advertisement
अनुराग
  • 4/10

अनिल के इसी ट्वीट पर अनुराग ने तंज कसते हुए लिखा था- अच्छा लगा कि कुछ बढ़िया लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. वैसे आपका ऑस्कर किधर है?  ओ सॉरी नॉमिनेशन

अनिल कपूर
  • 5/10

अब जब अनुराग ने सीधे अनिल पर निजी कमेंट किया, तो एक्टर की तरफ से भी जोरदार पलटवार आया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर Slumdog Millionaire को ऑस्कर जीतते हुए देखा था. अनिल ने यहां तक कह दिया उनसे कुछ नहीं हो पाएगा.

अनुराग
  • 6/10

इसके बाद ये ट्विटर वॉर आगे बढ़ा और अनुराग ने फिर अनिल पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा- आप तो शायद इस फिल्म के लिए सेकेंड च्वाइस थे ना? अनुराग ने ये ट्वीट कर बताया कि Slumdog Millionaire में पहले शाहरुख को कास्ट करने की तैयारी थी.

अनिल कपूर
  • 7/10

जब अनुराग ने अनिल के करियर पर कमेंट किया, तो अनिल ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा- तुम्हारी तरह मुझे काम ढूढ़ते समय बाल नहीं नोचने पड़ते हैं.

अनुराग
  • 8/10

इस पर अनुराग कश्यप ने फिर मजेदार जवाब दिया. उन्होंने अनिल के 'बाल' वाली बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- सर आप बाल की तो बात ही नहीं कीजिए. आपको बालों के दम पर तो फिल्मों में रोल मिलते हैं.

अनिल कपूर
  • 9/10

ट्विटर वॉर को खत्म करते हुए अनिल ने लिखा- मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया. लेकिन चिंता मत करो, एंड में मैं ही हंसने वाला हूं.

Advertisement
अनुराग
  • 10/10

अब आपको बता दें कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स पर AK Vs AK रिलीज होने वाली है. इसमें अनुराग और अनिल के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर वायरल ये ट्विटर वॉर भी AK Vs AK के प्रमोशन का हिस्सा माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement