कोरोना के चलते इस साल हर क्षेत्र को नुकसान झेलना पड़ा. फिल्म जगत भी इससे अछूता नहीं रहा. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिंदगी वापस पटरी पर आनी शुरू हो गई. अब फिल्मों की शूटिंग तो की जा रही है लेकिन इसके दौरान काफी एहतियात रखा जा रहा है. बावजूद इसके कई बार चीजें असंतुलित हो जाती हैं. फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे एक्टर अनिल कपूर हाल ही में वापस मुंबई लौट आए क्योंकि कास्ट के सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
अनिल कपूर के लुक की बात करें तो वह जींस और शर्ट पहने दिखाई पड़े. उन्होंने ब्लैक कलर के शूज और ब्लैक हैट पहना हुआ था. कोविड से प्रोटेक्शन के लिए उन्होंने चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगाया हुआ था.
जहां तक अनिल कपूर के कोविड टेस्ट की बात है तो उन्हें इस टेस्ट में निगेटिव पाया गया है. देखना होगा कि दोबारा फिल्म की शूटिंग कब शुरू की जाती है.
एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे.
कुछ ही समय पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और अब कोरोना वायरस की वजह से इसे फिर से रोक दिया गया है. फिल्म के निर्देशक राज मेहता को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अनिल कपूर ने शूटिंग दोबारा शुरू होने तक खुद को घर पर होम क्वारनटीन कर लिया है.
फिल्म की बाकी कास्ट की बात करें तो इसमें शामिल एक्टर्स अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रिपोर्ट्स निगेटिव आई है.