scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मांग में सिंदूर, हाथ में पूजा की थाली, करवा चौथ की पूजा करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी
  • 1/9

बॉलीवुड में करवा चौथ का त्योहार जोर-शोर से मनाया जाता है. एक्ट्रेसेज करवा चौथ के दिन व्रत रखती हैं. पूजा करती हैं. एक्टर अनिल कपूर के घर पर उनकी पत्नी सुनीता करवा चौथ की पूजा और सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम करती हैं. इस इवेंट पर कई बड़ी एक्ट्रेस शामिल होती हैं. 

नीलम कोठारी
  • 2/9

इस साल भी अनिल के घर पूजा रखी गई है. इस पूजा में शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हुईं. एक्ट्रेसेज की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शिल्पा शेट्टी
  • 3/9

करवा चौथ पर हर साल फैंस को शिल्पा शेट्टी के फोटोज का इंतजार रहता है. करवा चौथ के दिन शिल्पा का लुक वायरल रहता है. इस बार शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के लिए लाल रंग की साड़ी, सिंदूर लगाए शिल्पा का ट्रेडिशनल लुक बहुत सुंदर लग रहा है. 

Advertisement
शिल्पा शेट्टी
  • 4/9

हाथों में चूड़ा, मांग सिंदूर, गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं. माथे पर लगी लाल बिंदी उनके लुक को पूरा कर रही थी. लाल साड़ी में शिल्पा बहुत सुंदर दिखीं.

शिल्पा शेट्टी
  • 5/9

शिल्पा ने इस पूरे लुक को गोल्डन कलर के बैग के साथ कंप्लीट किया. वो पूजा की थाली लिए अनिल कपूर के घर में एंटर हुईं. उन्होंने मास्क हाथ में लिया हुआ था.

शिल्पा शेट्टी
  • 6/9

शिल्पा ने अपनी मेंहदी भी फ्लॉन्ट की. उन्होंने हाथ में शगुन का मेंहदी का टीका लगाया है. शिल्पा का ये लुक चर्चा में बना हुआ है.

महीप कपूर
  • 7/9

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी पूजा की थाली लिए अनिल कपूर के घर पहुंचीं. वो भी रेड कलर के आउटफिट में और मास्क लगाए नजर आईं.

नीलम कोठारी
  • 8/9

एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी पूजा के लिए पहुंचीं. वो भी रेड कलर के सूट में दिखीं. उन्होंने मैचिंग मास्क लगाया हुआ था.  

नीलम कोठारी
  • 9/9

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement
Advertisement