अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की शादी हो चुकी है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी की. शादी के बाद उनका वेडिंंग रिसेप्शन अनिल कपूर के घर पर रखा गया है जहां कुछ खास मेहमान शामिल हुए.
शादी के बाद ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा गया है जिसमें अनिल कपूर ने फिल्म जगत से भी अपने करीबियों को बुलाया है. इसमें फराह खान भी शामिल हुई हैं. फराह ने इंस्टाग्राम पर अनिल संग अपनी फोटो भी शेयर की है. फोटो में अनिल येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं और दोनों ही बेहद खुश लग रहे हैं. फराह ने फोटो के साथ कैप्शन मेंं लिखा- 'दुल्हन के पिता.'
रिया की शादी में एथनिक वियर में नजर आईं खुशी कपूर रिसेप्शन में वेस्टर्न आउटफिट में दिखीं. व्हाइट आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रिया के शादी के दिन खुशी कपूर की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं जिसमें वे कजिन सिस्टर शनाया कपूर संग नजर आई थीं.
इस खास सेलिब्रेशन के मौके पर संजय कपूर भी अपनी फैमिली संग शामिल हुए. वे पत्नी महीप कपूर और बेटे जहान कपूर संग नजर आए. शादी के दिन भी वे अपनी वाइफ और बेटे संग नजर आए थे इसके अलावा उनकी बेटी शनाया कपूर कजिन सिस्टर खुशी कपूर संग नजर आई थीं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. अर्जुन अपनी कजिन सिस्टर रिया कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में फॉर्मल वियर में नजर आए. शादी के दौरान जहां एक तरफ वे ब्लू कुर्ते में नजर आए थे वहीं इस दौरान वे ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में हैंडसम लग रहे थे.
भले ही अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं मगर वे कपूर खानदान के खास इवेंट का हिस्सा जरूर बनती हैं. अंशुला अपनी बहन रिया कपूर की शादी मेंं तो बेहद खूबसूरत लग ही थीं और ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आई थीं.
अंशुला कपूर बहन रिया कपूर की शादी में रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं शादी के बाद की सेलिब्रेशन में अंशुला ब्लू कलर के प्रिंटेड वन पीस ड्रेस पहनी नजर आईं.
शादी के बाद रिया कपूर ने ब्राइडल लुक में पति करण बूलानी संग अपनी पहली तस्वीर साझा की है. फोटो में वे और करण एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने करण के नाम एक इमोशनल नोट लिखा.