एक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खुद को फिल्मी दुनिया से दूर रखने वालीं अंजिनी अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. वे वरुण के कजिन सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं.
अंजिनी की सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें देख हर कोई कयास लगा रहा है कि वे बॉलीवुड में अपने जोरदार डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं.
अब इस समय अंजिनी धवन की एक और फोटो ट्रेंड कर गई है. उस फोटो में वरुण धवन की भतीजी का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. उन्होंने रेड बिकनी में अपनी फोटो शेयर की है.
वायरल फोटो मालदीव की है जहां पर अंजिनी वेकेशन मनाने गई हैं. उनकी तरफ से उस वेकेशन से कुछ और खूबसूरत फोटोज भी शेयर की गई हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
बताया जाता है कि अंजिनी, जाह्नवी की बहन खुशी कपूर की अच्छी दोस्त हैं. उनके इंस्टाग्राम पर खुशी संग कुछ तस्वीरें भी देखने को मिल जाएंगी. दोनों की बॉन्डिंग बेहतरीन है.
वैसे अंजिनी के बॉलीवुड डेब्यू के कयास इसलिए ज्यादा हैं क्योंकि वे लगातार अपना फोटोशूट करवा रही हैं. उनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है.