एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बीते दिनों कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में वो अपनी नई हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आईं. अंकिता की हेयरस्टाइल फैंस को काफी पसंद आईं. लेकिन इन तस्वीरों के चलते एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं.
दरअसल, तस्वीरों में अंकिता ने ग्रे टी-शर्ट और ओम प्रिंटेड पायजामा पहना हुआ था. लोगों को ये बात रास नहीं आई कि अंकिता ने ऐसा पायजामा क्यों पहना जिसमें ओम छपा हुआ है ़
एक यूजर ने लिखा- ओम का क्या मतलब होता है पता है आपको. वैसे गणेश जी की पूजा करते हो आप और ओम को पैरों पर रखते हो. ओम से हिंदू धर्म का जन्म हुआ और आपने उसे पैरो में रखा. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दीजिए.
दूसरे यूजर ने लिखा- इस तरह से पोज मत दीजिए. ओम आपके पैरों से टच हो रहा है. इस तरह की टी-शर्ट पहन सकती हो पर पायजामा अच्छी च्वॉइस नहीं है. उम्मीद है कि आप इसे समझेंगी और पोस्ट डिलीट कर देंगी. एक यूजर ने लिखा- आपको ये डिलीट करना पड़ेगा. ओम की इज्जत करिए. हिंदू होकर हिंदू का अपमान कर रही हो. बाकी धर्म के लोगों को देखा है क्या कभी उनके धर्म का अपमान करते हुए.
इसी तरह के कमेंट कई यूजर्स ने किए. हालांकि कई फैंस अंकिता के सपोर्ट में आ गए हैं. एक फैन ने लिखा- आज ये फोटो शेयर की तो सब लोग आ गए इसका खून चूसने. गणपति का भी तो फोटो डाला.तब कहां थे. वहीं एक ने लिखा- इस तरह के पायजामे पहनने में कोई दिक्कत नहीं है, जब पंडित पहनते हैं तब तो कई उन्हें नहीं रोकता.
मालूम हो कि अंकिता की ये नई हेयरस्टाइल उनकी मां ने बनाई थी. एक्ट्रेस ने अपनी मां को इसके लिए थैंक्स भी कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा- मां तेरे जैसा यार कहां, थैंक्यू.#braidstyles #meandmaa. तस्वीरों में अंकिता ने स्माइल करते हुए पोज दिए.