scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मकर संक्रांति पर अंकिता लोखंडे ने सुना सुशांत की फिल्म का गाना, बोलीं- रोंगटे आ जाते हैं

सुशांत
  • 1/9

सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन लोगों के दिलों में उनकी याद अभी भी ताजा है. सुशांत को गए हुए 7 महीने हो गए हैं. 14 जून 2020 को वो अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. 

सुशांत और अंकिता
  • 2/9

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उन्हें काफी मिस भी करती हैं. अंकिता अक्सर सुशांत से जुड़ी पोस्ट करती रहती हैं. सुशांत की मौत के बाद अंकिता को काफी बड़ा धक्का लगा था. उन्होंने सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी.

सुशांत और अंकिता
  • 3/9

अब अंकिता ने मकर संक्रांति के मौके पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में वो सुशांत की फिल्म काई पो छे के गाने को फील करती हुई नजर आ रही हैं. 

 

Advertisement
सुशांत और अंकिता
  • 4/9

अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब भी मैं इस सॉन्ग को सुनती हूं तो अभी भी रोंगटे आ जाते हैं.  क्या फिल्म थी. बहुत सारी यादों के साथ क्या शानदार जर्नी थी, pragyakapoor, gattukapoor. सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. #kaipoche 🪁.

सुशांत और अंकिता
  • 5/9

वीडियो में अंकिता पतंग उड़ाती नजर आ रही हैं. वो अपनी फैमिली के साथ मकर संक्रांति एंजॉय करती दिखती रही हैं. बता दें कि मकर संक्रांति पर अंकिता ने इस गाने के साथ सुशांत को भी याद किया है. 
 

सुशांत
  • 6/9

मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उकी मौत की खबरे स हर कोई स्तब्ध रह गया था. उनके लिए न्याय की मांग की गई. कई मुहिम शुरू हुई. अंकिता भी इस मुहिम का हिस्सा थीं.

अंकिता लोखंडे
  • 7/9

अंकिता और सुशांत की बात करें तो दोनों एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में नजर आए थे. शोके दौरान ही दोनों को प्यार हुआ. दोनों 6-7 साल एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे.

अंकिता लोखंडे
  • 8/9

दोनों के जल्द शादी करने की खबरें आई थी, लेकिन अचानक दोनों ने अपने रिलेशन को खत्म करने का फैसला ले लिया. दोनों ने ब्रेकअप कर अपने रास्ते अलग कर लिए.

अंकिता लोखंडे
  • 9/9

फोटोज- अंकिता लोखंडे और सुशांत राजपूत इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement