scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत का परिवार कभी भी ले सकता है अंकिता के आधे फ्लैट पर कब्जा! जानिए कानूनी एंगल

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तहकीकात में उस फ्लैट का भी जिक्र आया है जिसमे अंकिता लोखंडे रहती है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने बैंक स्टेटमेंट्स के साथ सफाई दी कि वो फ्लैट की EMI देती हैं. लेकिन सिर्फ अपने फ्लैट की. तो क्या सुशांत अपने फ्लैट की EMI खुद देता था? क्या दोनों के अलगाव के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अपने हिस्से के फ्लैट को इस्तमाल करने की इजाजत अंकिता को दी थी? इन सब बातों का कोई खुलासा अंकिता ने नहीं किया हैं.

 

(मुंबई से अमित त्यागी की रिपोर्ट )

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 2/10

अंकिता द्वारा जारी किये गए बयान के अनुसार अंकिता हर महीने 74,296 और 23,775 की रकम हर महीने दस तारीख को कटवाती हैं. अंकिता के सोशल मीडिया पर जारी स्टेटमेंट्स के अनुसार वो अपने फ्लैट्स की EMI देती थीं. सुशांत अपने फ्लैट की EMI खुद देता था. पर सवाल है अंकिता ने ब्रेकअप के बावजूद ये घर नहीं छोड़ा और अपने हिस्से और सुशांत के हिस्से में वो अभी तक रहती हैं. इस पर अंकिता ने कुछ रोशनी नहीं डाली हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 3/10

दोनों फ्लैट्स एक साथ जुड़े हैं लेकिन सुशांत-अंकिता के नाम पर अलग-अलग रजिस्टर्ड हैं. सुशांत के जाने के बाद अंकिता अब भी वहां पर रहती है. लेकिन कानूनन फ्लैट सुशांत का ही है. दोनों की शादी नहीं हुई है तो कानूनन सुशांत के देहांत के बाद उसके परिवार का सुशांत के हिस्से वाले फ्लैट पर हक बनता है. 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 4/10

अंकिता और सुशांत ने अपने-अपने फ्लैट लोन पर लिए थे और बैंक और पैमेंट के बकाया रकम के अनुसार ही इसकी वैल्यू पर कोई फैसला लिया जा सकता हैं. ये फ्लैट मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके के  इंटरफेस हाइट्स में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 5/10

सुशांत और अंकिता ने 2013 में गुप्ता परिवार से खरीदा था. रजिस्ट्रेशन के अनुसार सुशांत ने प्रशांत गुप्ता और मानसी गुप्ता से 10 मई 2013 को फ्लैट खरीदा था. तो अंकिता ने सावित्री देवी गुप्ता से ये फ्लैट खरीदा था. जो दरअसल एक ही परिवार से हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 6/10

सूत्रों के अनुसार ये फ्लैट जुड़ा हुआ था लेकिन रजिस्ट्रेशन अलग अलग हुआ है. अंकिता का फ्लैट नंबर 404 है और एक पार्किंग No. 041 भी. वहीं सुशांत का फ्लैट नंबर 403 है और पार्किंग No. 040. दोनों फ्लैट्स 683 स्क्वायर फीट के हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 7/10

दोनों ने उस वक्त अलग-अलग पेपर्स पर फ्लैट के बाजार का भाव 8638500 चुकाया था. साथ ही स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन का करीब 705000 का भुगतान किया था. ये उस वक्त का रेडी रेकनर रेट था. इस घर के करारनामे पर दोनों ने अपना पता अंधेरी वेस्ट के 6 तह फ्लोर फ्लैट का दिया था.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
  • 8/10

2013 से 2016 पर दोनों साथ रहे और यहां पर रहने वाले लोगो के अनुसार दोनों बहुत पार्टीज किया करते थे और उनके दोस्त भी घर पर आते थे.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 9/10

2016 में दोनों के अलगाव के बाद सुशांत ये घर छोड़कर बांद्रा रहने चले गए थे. तब से अंकिता ही इस फ्लैट में अकेले रहती है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 10/10

तब इन दोनों फ्लैट की कीमत करीब 1.35 करोड़ थी. यानि सुशांत के परिवार का भी इस फ्लैट पर बराबर का हक है जिसमे अभी अंकिता रहती हैं.

Advertisement
Advertisement