scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के 12 साल बाद पत्नी जूही बब्बर संग स्क्रीन शेयर करेंगे अनूप, बोले- साथ काम करके मजा आएगा

अनूप सोनी
  • 1/8

अनूप सोनी, टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. थिएटर, टीवी, हिंदी फिल्में करके इन्होंने खुद को साबित किया है कि यह किसी से कम नहीं. 'बालिका वधु' से अनूप लाइमलाइट में आए थे. इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं, पर्सनल लाइफ की अगर बात करें, तो अनूप ने राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात थिएटर में ही हुई थी. आज दोनों का 10 साल का एक बेटा है. 

अनूप सोनी
  • 2/8

अनूप अब जल्द ही जूही संग स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस राज से पर्दा हटाया. अनूप के हाथ एक ऐसा प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वह पत्नी जूही संग काम करते नजर आएंगे. अनूप और जूही ने साल 2011 में शादी रचाई थी. शादी के 12 साल बाद पहली बार पर्दे पर दोनों साथ दिखेंगे. 

अनूप सोनी
  • 3/8

अनूप ने बताया कि जूही और वह इससे पहले इसलिए साथ पर्दे पर नजर नहीं आए, क्योंकि उनका बेटा छोटा था. बेटा को एक पेरेंट घर पर चाहिए होता था. ऐसे में दोनों के लिए साथ काम करने के लिए निकल पाना मुश्किल था. 

Advertisement
अनूप सोनी
  • 4/8

"अब बेटा 10 साल का हो चुका है. सही और गलत में उसको पहचान है. पढ़ाई पर भी ध्यान देता है. तो ऐसे में हम दोनों साथ काम करने वाले हैं. अब हम बेटे को घर पर छोड़कर काम के लिए साथ में जा सकते हैं."

अनूप सोनी
  • 5/8

अनूप ने आगे कहा कि शादी के 12 साल बाद हम दोनों को साथ में कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट मिला है. ऐसे में हम दोनों ही इसको करने से मना नहीं कर पाए. मैं बहुत खुश हूं कि जल्द ही जूही के साथ मैं स्क्रीन शेयर करने वाला हूं.

अनूप सोनी
  • 6/8

"जूही, एक शानदार आर्टिस्ट हैं. जिसने भी उन्हें स्टेज पर देखा है, यकीनन शानदार ही बताया है. जब भी मैं उन्हें स्टेज पर देखता हूं तो मुझे अच्छा लगता है, जिस तरह से वह लाइव ऑडियन्स से कनेक्ट करती हैं. मुझे लगता है कि अगर हम दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे तो एक-दूजे के बेस्ट साइड को रिवील कर पाएंगे."

अनूप सोनी
  • 7/8

इसके साथ ही अनूप ने टीवी पर अपने करियर को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- मुझे टीवी के ऑफर्स लेने में कोई शर्म नहीं. मैं आज भी टीवी इंडस्ट्री की बहुत इज्जत करता हूं. उसी ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई है. 

अनूप सोनी
  • 8/8

"आर्टिस्ट्स के बीच मैं टीवी के जरिए ही जाना गया हूं. लोगों ने मेरा काम टीवी पर ही सबसे ज्यादा देखा है. अगर आगे कभी मुझे टीवी पर काम करने का मौका मिलेगा और अच्छा रोल ऑफर होगा तो मैं उसे करने से पीछे नहीं हटूंगा."

Advertisement
Advertisement