scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

NSD स्कॉलर अनुपम खेर जब रोल के लिए महेश भट्ट से भिड़े, ऐसे मिली पहली फिल्म

अनुपम खेर
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने करीब 4 दशक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और 500 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. एक्टर काफी कंसिस्टेंट रहे हैं और अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है. 
 

अनुपम खेर
  • 2/9

मगर एक्टर के लिए फिल्मों में आना इतना भी आसान नहीं था. अनुपम खेर को उनकी पहली फिल्म में सेलेक्ट करने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया था. मगर एक्टर ने हार नहीं मानी और वे डटे रहे.

अनुपम खेर
  • 3/9

अनुपम खेर को महेश भट्ट ने फिल्म के लिए लिया था. मगर फिल्म की शूटिंग के कुछ दिन पहले ही अनुपम खेर को फिल्म से निकाल दिया गया. ये बात अनुपम खेर को आहत कर गई. वे मायूस हो गए.

Advertisement
अनुपम खेर
  • 4/9

एक्टर को फिल्म से हटाए जाने की वजह बताई गई कि प्रोड्यूसर्स फिल्म में किसी सीनियर एक्टर को लेना चाह रहे हैं इसलिए फिल्म के लिए संजीव कुमार का नाम फाइनल कर दिया गया है.  
 

अनुपम खेर
  • 5/9

अनुपम खेर इस बात से काफी गुस्सा गए. वे महेश भट्ट के पास पहुंचे और उन्होंने डायरेक्टर की क्लास लगा दी. अनुपम खेर ने कहा कि ये फिल्म उनकी आखिरी उम्मीद थी. वे पिछले कई हफ्तों से इसकी रिहर्सल कर रहे थे. वे बड़े दुखी हैं. 

अनुपम खेर
  • 6/9

अनुपम खेर ने महेश भट्ट को बद्दुआ दी और वहां से उठकर जाने लगे. मगर महेश भट्ट को इस बात का अंदाजा लग गया था कि उन्होंने गलत किया है. महेश ने अपनी गलती स्वीकारी और सारांश फिल्म में अनुपम खेर को लीड रोल दिया. 

अक्षय कुमार संग अनुपम खेर
  • 7/9

अनुपम खेर ने अपने करियर में कई सारी शानदार फिल्मों में काम किया. इसमें स्पेशल 26, अ वेडनेसडे, गुदगुदी, चाहत, सलाखें, डैडी, राम लखन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और डर समेत कई सारी फिल्मों में नजर आए हैं. 

मां संग अनुपम खेर
  • 8/9

एक्टर का जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला में हुआ था. एक्टर अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी मां संग वे शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

अनुपम खेर
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @anupampkher

Advertisement
Advertisement
Advertisement