scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है वो एक्ट्रेस, जिसकी क्रिकेटर बुमराह संग शादी की हो रही चर्चा

अनुपमा परमेश्वरन
  • 1/7

भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर जसप्रीत बुमराह की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. खबर है जसप्रीत बुमराह की शादी साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के साथ होने जा रही है. हालांकि अभी इस शादी का औपचारिक रूप से ऐलान अभी नहीं किया गया है. जसप्रीत और अनुपमा कहां और किस दिन शादी करेंगे इसकी जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है. आइए आपको बताएं कि आखिर अनुपमा परमेश्वरन आखिर हैं कौन. 
 

अनुपमा परमेश्वरन
  • 2/7

अनुपमा परमेश्वरन मलयाली सिनेमा का जाना माना नाम हैं. उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. अनुपमा परमेश्वरन ने साल 2015 में फिल्म प्रेमम से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके हीरो निविन पॉली थे. फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों और क्रिटिक्स को प्रभावित किया था. इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 
 

अनुपमा परमेश्वरन
  • 3/7

इसके बाद अनुपमा ने तेलुगू फिल्मों में कदम रखा और  A Aa संग अपनी फिल्म प्रेमम के तेलुगू वर्जन में काम किया. फिल्म कोडी से अनुपमा ने तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके हीरो धनुष थे. अनुपमा ने Jomonte Suvisheshangal में एक्टर दुलकर सलमान संग और Shatamanam Bhavati में एक्टर Sharwanand भी काम किया है, दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 
 

Advertisement
अनुपमा परमेश्वरन
  • 4/7

2019 में अनुपमा ने फिल्म Natasaarvabhowma से कन्नड़ सिनेमा में अपना डेब्यू किया था. वही 2020 में उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म Maniyarayile Ashokan से अपना डिजिटल डेब्यू किया. इस फिल्म में अनुपमा ने बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर भी काम किया था. इन दिनों वह अपनी यूट्यूब शॉर्ट फिल्म Freedom @ Midnight को लेकर चर्चा में हैं. 
 

अनुपमा परमेश्वरन
  • 5/7

अवॉर्ड्स की बात करें तो अनुपमा ने तेलुगू फिल्म प्रेमम में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का 2nd IIFA Utsavam अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा उन्हें 2017 में फिल्म A Aa के लिए 'गर्ल नेक्स्ट डोर' का Zee Cinemalu Award मिला था. अनुपमा परमेश्वरन ने केरल के CMS College Kottayam से कम्युनिकेटिव इंग्लिश की पढ़ाई की है. हालांकि उन्होंने पढ़ाई को एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दिया था. 
 

जसप्रीत बुमराह
  • 6/7

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के साथ इसी हफ्ते गोवा में शादी कर सकते हैं. जसप्रीत और अनुपमा की शादी के कयास तब लगने शुरू हुए जब दोनों के छुट्टी लेने की बात सामने आई. असल में जिस दिन बुमराह की छुट्टी का ऐलान बीसीसीआई ने किया था, उसके कुछ दिन के अंदर ही अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हॉलीडे टू मी.'  इसके बाद से ही माना जा रहा है कि दोनों ब्याह रचाने वाले है. 
 

अनुपमा परमेश्वरन
  • 7/7

खबरों की मानें तो यह पहली बार नहीं है जब बुमराह और अनुपमा का नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है. इससे पहले 2020 में भी दोनों के साथ होने के चर्चे हुए थे. उस समय अनुपमा ने कहा था कि वह बुमराह को नहीं जानतीं बस उन्हें यह पता है कि वह एक क्रिकेटर हैं. साथ ही अनुपमा ने उस समय पूरे मामले पर नाराजगी भी जताई थी.

Photos: @anupamaparameswaran96 / Instagram

Advertisement
Advertisement