सीरियल अनुपमां में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं. साराभाई vs साराभाई की मोनिशा बनी नजर आईं रुपाली का नया शो और अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही फैंस उनके निजी जीवन के बारे में भी जानना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं रूपाली की लव स्टोरी.
रूपाली गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को अपने 12 साल पुराने दोस्त आश्विन के वर्मा से शादी कर ली थी. उस समय रुपाली अपनी शादी को लेकर इतनी उत्साहित थीं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी शादी को गई है. ऐसे में शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू में रूपाली ने बताया था कि कैसे उनकी शादी उतार-चढ़ाव से भरी थी.
रूपाली और आश्विन ने गुपचुप शादी की थी. इस बारे में पूछे जाने पर रुपाली ने बताया था, ''मुझे और आश्विन को बहुत बड़ी शादी नहीं पसंद, इसलिए हमने कोर्ट मैरिज की.'' रूपाली ने बताया था कि कैसे उनके पति आश्विन की बहन और जीजा ने उनकी शादी की तैयारियों और मेहमानों को बुलाने में मदद की थी. रूपाली ने बताया कि वह बड़ी शादी नहीं चाहती थीं फिर भी इस शादी में काफी ड्रामा हुआ था.
उन्होंने कहा, ''मुझे यह अपनाने में समय लगा कि मेरी शादी हो रही है. मेरा भाई मुझे हर 5 मिनट में कहता था तुम्हारी शादी हो रही है. क्यूंकि सबकुछ इतना जल्दबाजी में हुआ, मैं अपने बहुत से दोस्तों को बुलाना भूल गई थी. जब मैंने अपनी डिजाइनर फ्रेंड को साड़ी पिक करने के लिए कॉल किया तो वो सुनकर शॉक हो गई कि मैं तीन दिन में शादी कर रही हूं.''
रूपाली ने आगे बताया, ''मेरे ब्लाउज सिलवाने का कोई समय नहीं था इसलिए मैंने पुराने ब्लाउज को ही साड़ी से मैच करके पहना था. वो बहुत फनी था. और इतना ही नहीं आश्विन शादी के लिए देर से आए थे. उनके लेट होने पर मैंने उन्हें कॉल करके पूछा था कि कहीं वो भाग तो नहीं गए. तब उन्होंने बताया कि वह एक वन वे में घुसकर खो गए हैं.''
और फिर पंडित परेशान होने लगे क्योंकि उन्हें दूसरी शादी में जाना था. आखिरकार आश्विन आए, उन्होंने एक साधारण-सी शर्ट और पैंट पहनी थी. मैंने फेरों के लिए लाल साड़ी पहनी थी. मैं शादी के मंत्रों के बीच में हंस रही थी.''
रुपाली गांगुली के पति आश्विन उनके साथ रहने के लिए अमेरिका से मुंबई शिफ्ट हुए थे. इस बारे में बात करते हुए रुपाली ने कहा, ''उन्होंने मेरे साथ रहने के लिए यह सब किया और यही बात उनकी इस रिश्ते के लिए सबसे बड़ी कमिटमेंट है. वह एक ऐड फिल्ममेकर और यूएस की इनश्योरेंस कंपनी के वीपी थे. अब वह मुंबई में काम कर रहे हैं.''
रुपाली का कहना था कि वह मुंबई के अलावा कहीं नहीं रह सकतीं, क्योंकि उनके माता-पिता यही हैं. ऐसे में आश्विन का मुंबई आना बहुत बड़ी और बढ़िया बात थी. रुपाली को आश्विन की यह बात पसंद है कि वह उनके दोस्त हैं और वह दिल खोलकर उनसे बात कर सकती हैं. आश्विन, रुपाली का जिस तरह ध्यान रखते हैं वैसे और कोई नहीं रख पाता.
रुपाली ने बताया था, ''हमने एक दूसरे को आई लव यू नहीं कहा था, ना ही किसी ने किसी को प्रोपोज किया. पता नहीं कैसे लेकिन जबसे हमारी दोस्ती हुई थी हमारे परिवारों को पता था कि हम एक दिन एक दूसरे से शादी करेंगे. यह सिर्फ समय की बात थी कि ऐसा कब होता है.'' बता दें कि रुपाली और आश्विन का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्राक्ष है.
(फोटो में रुपाली गांगुली और एक्टर सुधांशु पांडे)
Photos: @rupaliganguly / @ashwinkverma / Instagram