scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लूडो की सक्सेस के बाद इसका सीक्वल बनाने की तैयारी, अनुराग बासु ने दी हिंट

लूडो फिल्म का सीन
  • 1/8

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अनुराग बासु की फिल्म लूडो को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर कास्टिंग तक, हर पहलू ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. एक अलग ही कंस्पेट पर बनाई गई इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला.
 

लूडो फिल्म का सीन
  • 2/8

सोशल मीडिया पर लूडो ऐसी ट्रेंड कर गई थी कि सभी तरफ इस फिल्म की चर्चा होती दिखी. कई लोगों ने तो लूडो को इस साल की बेस्ट फिल्म तक बता दिया. इस फिल्म को क्या क्रिटिक और क्या दर्शक,सभी ने समान रूप से पसंद किया

लूडो फिल्म का सीन
  • 3/8

अब जब इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, तो ये सवाल भी उठने लगे कि क्या लूडा का सीक्वल बनेगा? क्या अनुराग बासु इसका सेकेंड पार्ट रिलीज करेंगे? इस सवाल का जवाब खुद डायरेक्टर ने दे दिया है.

Advertisement
लूडो फिल्म का सीन
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनुराग बासु ने बताया है कि लूडो की तैयारी करते समय उन्होंने कम से कम 15 स्टोरी ढूंढ निकाली थीं. उन्होंने फिल्म में सिर्फ पांच कहानियों का इस्तेमाल किया था. ऐसे में अभी भी उनके पास कई कहानियां बची हुई हैं.

लूडो फिल्म का सीन
  • 5/8

वे कहते हैं- मेरे पास काफी कंटेट है, इसलिए सेकेंड पार्ट बन सकता है. स्क्रिप्ट कुछ हद तक तैयार भी है. लूडो का सीक्वल बनाना हमारे लिए और फिल्म से जुड़े कलाकारों के लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन मुझे नहीं पता अगर इसका सेकेंड पार्ट बनाना मुझे ज्यादा एक्साइट करेगा या नहीं.
 

लूडो फिल्म का सीन
  • 6/8

वहीं ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद भी लूडो को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उसे देख अनुराग खासा खुश हो गए हैं. वे मानते हैं कि पहले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जोर दिया जाता था, अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों के रिएक्शन को समझने की कोशिश होती है.

लूडो फिल्म का सीन
  • 7/8

लूडो फिल्म की बात करें तो इसमें राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, फातिमा शेख, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है.

लूडो फिल्म का सीन
  • 8/8

फिल्म में पांच कहानियां दिखाई गई थीं जो एक दूसरे से एकदम जुदा थीं, लेकिन फिर भी सभी का साथ में कुछ ना कुछ कनेक्शन था. इसी वजह से फिल्म को लेकर अंत तक सस्पेंस बना रहा जो दर्शकों को काफी पसंद आया.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement