बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अनुराग की जिंदगी भी उनकी फिल्मों की ही तरह काफी हटकर रही है. निजी जिंदगी में अनुराग कश्यप ने अब तक दो शादियां की हैं और वह तीन बार रिलेशनशिप में रहे हैं. 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे अनुराग गुरुवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस बर्थडे पर चलिए आपको बताते हैं उनकी निजी जिंदगी में रहे उतार चढ़ावों के बारे में.
अपनी फिल्मों के अलावा अनुराग अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. अनुराग अपनी असिस्टेंट डायरेक्टर शुभ्रा शेट्टी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं.
अनुराग की जब शुभ्रा को किस करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उन्होंने इसे स्वीकार किया और माना कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों की उम्र के बीच काफी फासला था जिसे लेकर भी सवाल उठे थे.
अनुराग कश्यप ने दो बार शादी की है. उन्होंने पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज के साथ की थी. दोनों कॉलेज में मिले थे और दोनों ने एक दूसरे को तकरीबन 9 साल तक डेट किया था.
हालांकि साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया. अनुराग को आरती से एक बेटी है जिसका नाम आलिया है. आरती ने अपना करियर अनुराग के साथ ही शुरू किया था और दोनों ने मिलकर गुलाल, रमन राघव और मनमर्जियां जैसी फिल्में बनाई हैं.
माना जाता है कि अनुराग की प्रोफेशनल जिंदगी में उनका स्थिर नहीं हो पाना उनकी पहली शादी के टूटने की वजह रही. पहली शादी टूटने के बाद अनुराग कल्कि साथ प्यार में पड़ गए.
फिल्म देव डी की शूटिंग के दौरान को प्यार हुआ और फिर कुछ वक्त तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. साल 2011 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया.
एक इंटरव्यू में कल्कि ने बताया था कि उन्हें शुरू में इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि अनुराग उनके प्रति आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने बाद में ये बात नोटिस की वह अक्सर उनके प्ले देखने आ रहे थे.
साल 2015 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लेने का फैसला किया और अलग हो गए. शुरु में दोनों ने अलग होने की वजह नहीं बताई लेकिन बाद में कल्कि ने बताया कि अनुराग का लगातार बदलता टेंप्रामेंट दोनों के अलग होने की वजह थी.