बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं. आलिया एक स्टार किड होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं. आलिया कश्यप ने फादर्स डे के मौके पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पिता अनुराग कश्यप से कुछ असहज सवाल पूछती नजर आ रही हैं.
आलिया कश्यप और उनके बॉयफ्रेंड शेन इन दिनों मुंबई आए हुए हैं और अनुराग के साथ रह रहे हैं. अनुराग कश्यप ने इस वीडियो में बताया कि वह बेटी आलिया के बॉयफ्रेंड शेन ग्रोइगोइर को पसंद करते हैं या नहीं. इसके अलावा अनुराग ने शादी से पहले सेक्स जैसे विषयों पर अपने विचार भी रखे. इन सवालों को अनुराग के लिए आलिया के फैन्स ने भेजा था.
आलिया ने पिता अनुराग कश्यप से पूछा कि वह उनके बॉयफ्रेंड शेन के बारे में क्या सोचते हैं. अनुराग ने जवाब में कहा, 'मुझे शेन पसंद है. मुझे तुम्हारे दोस्तों का चुनाव और लड़कों का चुनाव पसंद है. शेन बहुत अच्छे हैं. वह बहुत आध्यात्मिक हैं, बहुत शांत हैं, उनमें ऐसी बहुत सी क्वालिटी हैं जो 40 साल के मर्दों में भी नहीं होतीं, अगर हम अलग अलग सिचुएशन की बात करें तो.'
जब आलिया ने अनुराग से लड़कियों के अपने लड़के दोस्तों के साथ समय बिताने और घूमने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है यह ठीक है. मुझे लगता है सब ठीक है. मेरे हिसाब से यह सवाल हमारे माता-पिता के के बच्चों के प्रति रिएक्शन से उठते हैं. लेकिन मैं समझता हूं कि माता-पिता को अब यह समझना चाहिए कि जिस भारत से वो आए है अब वह वैसा नहीं रहा.'
अनुराग ने आगे कहा, 'यह सब उनके दिमाग और उनके शहर में है. हम अपने बच्चों से ज्यादा दबाव में पले-बढ़े हैं. हमारे बच्चे अपनी भावनाएं व्यक्त करने में हमसे अच्छे हैं और वो हमसे बात करेंगे. मुझे लगता है कि हमें अपने साथ हुई चीजों को उनपर थोपना बंद कर देना चाहिए.'
अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि आलिया कश्यप ने उन्हें कई बार शराब के नशे में कॉल किया है. इतना ही नहीं आलिया ने अपने दोस्तों से भी अनुराग की बात करवाई है. उनके दोस्तों ने अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग उन्हें सुनाए थे.
आलिया ने अनुराग से सवाल किया अगर मैं आपको शराब के नशे में कॉल करुं तो क्या होगा? अनुराग ने कहा, 'तुमने ऐसा बहुत बार किया है. तुमने हमेशा मुझे एक अलमारी में बैठकर कॉल किया है और मुझसे बात की है. पार्टी में तुमसे मुझसे अपने हर दोस्त को हेलो बुलवाया है और सबसे मेरी बात करवाई है. और तुमने सबसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग बुलवाए हैं.'
आलिया कश्यप ने पूछा कि अगर वह बॉयफ्रेंड के साथ 'स्लीपओवर' पर जाए तो? इसपर अनुराग ने जवाब दिया - तुम बड़ी हो गई तो तुम अपने निर्णय खुद ले सकती हो. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में मैं कुछ बोलने का हक रखता हूं. मैं बस तुम्हारी चिंता कर सकता हूं. मैं बस तुम्हें कहूंगा कि ध्यान रखो और अपना फोन ऑन रखूंगा, ताकि तुम मुझे जब चाहो कॉल कर सको.'
सबसे कठिन सवालों में से एक जो आलिया ने पूछा वह ये था कि अगर वह प्रेग्नेंट हो गईं तो अनुराग कश्यप का रिएक्शन क्या होगा? इसपर अनुराग ने जवाब दिया - 'मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम सही में यह करना चाहती हो? और तुम जो भी चुनोगी मैं उसमें तुम्हारा साथ दूंगा, यह बात तुम जानती हो.' और पूछे जाने पर अनुराग ने आगे कहा, 'तुम जो चुनाव करोगी मैं मान लूंगा. मैं यह जरूर तुम्हें कहूंगा कि अंत में तुम्हें इस कदम की कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं फिर भी तुम्हारे साथ रहूंगा.'
आलिया कश्यप ने अनुराग कश्यप से आखिरी सवाल शादी से पहले सेक्स के बार में पूछा. इसके जवाब में अनुराग ने कहा, 'यह ऐसा सवाल है जो हम 80 के दशक में पूछा करते थे. मुझे लगता है कि अब हमें इस सवाल से आगे बढ़ जाना चाहिए. यह सवाल हम तब पूछते थे जब हम कॉलेज में थे. नैतिकता दिखाने की कोशिश करते थे.' इसपर आलिया ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अब ऐसा होने की जरूरत है. मुझे लगता समय अब आगे चला गया है.'
अनुराग ने कहा, 'नहीं. हमें सेक्सुअलिटी, सेक्स और हमारे शरीर को समझना होगा. हमें दबाव में आकर कुछ भी करने से पहले सोचना पड़ेगा. कूल दिखने के लिए की गई चीजें अच्छी नहीं होतीं. कुछ लोगों के ग्रुप में घुसने के लिए कुछ करना अच्छा नहीं होता. जो करना है वो करो लेकिन इसलिए करो क्योंकि तुम उस काम को करना चाहते हो, क्योंकि तुम तैयार हो और तुम्हारे पास कोई है. इसका स्पेशल होना जरूरी है.'