अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ देखा जा सकता है.
आलिया कश्यप अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग बनाए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि इस बार उन्होंने एक चैलेंज करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें शेन की कही बात से वह नाराज होती नजर आ रही हैं.
असल में आलिया और शेन साथ में 'पास द फोन' चैलेंज कर रहे हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे की आदतों के बारे में खुलासा करना शुरू कर देते हैं. आलिया कहती है कि शेन को शनिवार बिताने का अच्छा आईडिया चेस खेलना चलता है. तो वहीं शेन कहते हैं कि आलिया को उनके डॉग से ज्यादा अटेंशन चाहिए होता है. ये सुनकर आलिया नाराज हो जाती हैं.
ये सुनकर आलिया नाराज होती हैं और शेन को कहती हैं कि उन्होंने ऐसी बात क्यों कही. इसपर शेन हंसते हैं और कहते हैं कि आलिया को भी पता है कि ये सच है. इन दोनों की मस्ती काफी क्यूट है.
इंस्टाग्राम ही नहीं बालजी यूट्यूब पर भी आलिया कश्यप शेन ग्रेगोइर के बारे में खुलकर बात करती आई हैं. उन्होंने हाल ही में शेयर किए एक वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड संग मैचिंग टैटू ना करवाने को लेकर बात की थी. आलिया ने कहा था कि एक रिश्ते के चलने या ना चलने की कोई गारंटी नहीं होती है.
बता दें कि आलिया कश्यप डायरेक्टर अनुराग कश्यप और उनकी एक्स पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. आलिया भारत से दूर कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में रहती हैं. आलिया लॉस एंजलिस में पढ़ाई कर रही हैं. साथ ही वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.