scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब अनुराग कश्यप पर लगे #MeToo के आरोप, बेटी आलिया पर क्या बीती? किया शेयर

आलिया कश्यप
  • 1/9

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने उनके खिलाफ लगे #MeToo के आरोपों के बारे में बात की है. आलिया ने बताया है कि पिछले साल पिता पर #MeToo के आरोप लगने से वह परेशान थीं. 

आलिया कश्यप
  • 2/9

स्टार किड और इन्फ्लुएंसर आलिया कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा कि जो लोग उनके पिता को जानते हैं उन्हें पता है कि वह एक टेडी बेयर हैं. उन्होंने बताया कि अनुराग अपने विवादों को उनसे जानबूझकर दूर रखने की कोशिश करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इससे आलिया की एंग्जायटी पर फर्क पड़ता है. 

आलिया कश्यप
  • 3/9

जूम के शो By Invite Only में आलिया कश्यप ने शिरकत की थी. उन्होंने कहा, '#MeToo के आरोपों से मैं बेहद परेशान हुई थी. नफरत से मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन उन्हें लेकर जो झूठ फैलाया जा रहा था उससे मैं परेशान थी. लोगों को लगता है कि वह बेकार इंसान हैं. लेकिन मुझसे जुड़े किसी भी इंसान से पूछ लीजिए, वो यही कहेंगे कि वह सबसे बड़े और सॉफ्ट टेडी बेयर है.'

Advertisement
आलिया कश्यप
  • 4/9

आलिया ने आगे कहा, 'यही चीज है जो मुझे एंग्जायटी देती है, और नफरत से कुछ नहीं होता. मुझे पता है कि उनकी वजह से जितनी नफरत मुझे मिलती है वो उन लोगों से है जिनके पास अपने जीवन में करने के लिए कुछ और नहीं है. मेरे पिता भी अपनी बातों को मुझसे दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह मेरी एंग्जायटी को और खराब नहीं करना चाहते.'

आलिया कश्यप
  • 5/9

आलिया कश्यप अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. ऐसे में उन्होंने अपने एक व्लॉग में अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह एंग्जायटी की मरीज हैं और कैसे उसे हैंडल करती हैं. आलिया के एक वीडियो में अनुराग ने खुलासा किया था कि एक बार आलिया की हालत ज्यादा खराब होने पर वह और उनकी पूर्व पति आरती बजाज जल्दबाजी में लॉस एंजलिस पहुंचे थे. 

आलिया कश्यप
  • 6/9

2020 में एक एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप पर उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का कहना था कि फिल्म बॉम्बे वेलवेट को बनाने के दौरान यह सब हुआ था. बाद में एक्ट्रेस ने इस बारे में ट्वीट भी किए थे. ट्वीट जरिए उन्होंने नेशनल कमीशन ऑफ वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा से मदद की गुहार भी लगाई थी. 

आलिया कश्यप
  • 7/9

हालांकि अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झुठलाकर उन्हें आधारहीन बताया था. इसे लेकर अनुराग ने एक बयान भी जारी किया था. साथ ही बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी अनुराग कश्यप के समर्थन में खड़े भी हुए थे. 

आलिया कश्यप
  • 8/9

आलिया कश्यप की बात करें तो वह अनुराग कश्यप और आरती बजाज की बेटी हैं. आलिया लॉस एंजलिस में रहती हैं और वहीं पढ़ाई भी कर रही हैं. पिछले महीने आलिया कश्यप छुट्टियां मनाने के लिए भारत आई थीं. ऐसे में उन्होंने पिता अनुराग और मां आरती के साथ खूब समय बिताया.

आलिया कश्यप
  • 9/9

आरती और अनुराग ने आलिया कश्यप के बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से भी मुलाकात की थी. दोनों से आलिया ने सेक्स और रिलेशनशिप को लेकर बड़े सवाल पूछे थे और उन वीडियोज को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया था. 

फोटो सोर्स: आलिया कश्यप ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement