scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नियोन बिकिनी में अनुषा दांडेकर ने शेयर की फोटोज, लिखा- 'सेल्फ लव'

अनुषा दांडेकर
  • 1/8

पिछले दिनों वीजे अनुषा दांडेकर टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ  ब्रेकअप को लेकर सुर्ख‍ियों में थीं. अपने ब्रेकअप से निकलने के बाद अब अनुषा वापस अपनी नॉर्मल लाइफ में रमने लगी हैं. वे आए दिन खुद को खुश रखने के हर संभव कोश‍िश कर रही हैं. खुद को तवज्जो देते हुए अब उन्होंने सोशल मीड‍िया पर सेल्फ लव को लेकर बिकिनी में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. 

अनुषा दांडेकर
  • 2/8

अनुषा दांडेकर ने नियोन ग्रीन बिकिनी पहने अपनी तस्वीरें पोस्ट की है. उनकी यह फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी इन फोटोज को काम्प्लीमेंट कर रहे हैं. 

अनुषा दांडेकर
  • 3/8

अनुषा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'जो गलती हम करते हैं वो ये कि हम उस एक इंसान का इंतजार करते रहते हैं कि हम स्पेशल हैं, सेक्सी और खूबसूरत आद‍ि हैं...भले ही ये बातें दूसरे आपको कहते रहते हैं पर आप सिर्फ उस खास इंसान से ये बातें सुनने का इंतजार करते हैं....'

Advertisement
अनुषा दांडेकर
  • 4/8

'आप फिर अपनी खुद की अहमियत पर सवाल उठाने लगते हैं, तब आपको यह एहसास हो जाना चाहिए कि ये ब्रह्मंड आपको सबसे बड़ी सीख दे रहा है. सेल्फ लव (खुद से प्यार) सब कुछ है, आप अपने आप से क्या कहते हैं वही सबसे ज्यादा मायने रखता है, इसल‍िए अब तुमसे प्यार है!'. 
 

अनुषा दांडेकर
  • 5/8

सेल्फ लव को लेकर अनुषा का यह कैप्शन अच्छी सीख है, पर ये कैप्शन कहीं ना कहीं उनके एक्स यानी करण कुंद्रा की ओर भी इशारा करता है. खैर, ब्रेकअप से निकलने की प्रक्रिया में अनुषा ने खुद के लिए अच्छा समय निकाला है. 
 

अनुषा दांडेकर
  • 6/8

हाल ही में अनुषा ने सोशल मीडिया पर एक लम्बी पोस्ट शेयर कर खुलासा किया था कि करण संग रिश्ते में उनके साथ धोखा हुआ था. उन्होंने बताया कि कैसे उनपर चीट किया गया और उनसे झूठ बोला गया. इसके बदले उन्होंने माफी का इंतजार किया, लेकिन वो भी अनुषा को नहीं मिली.

अनुषा दांडेकर
  • 7/8

अनुषा ने अपने पोस्ट में लिखा- ''हां, मैंने लव स्कूल नाम का एक शो किया था. हां, मैं लव प्रोफेसर थी. हां, जो भी मैंने शेयर किया और जो भी सलाह दी वो हमेशा सच थी और मेरे दिल से निकली थीं..हां, मैंने प्यार किया और बहुत टूटकर किया, इतना ज्यादा टूटकर कि मैंने तब तक उसका साथ नहीं छोड़ा जबतक मैं हार नहीं गई. हां, मैं भी इंसान हूं.'' 

अनुषा दांडेकर
  • 8/8

उन्होंने आगे लिखा, ''हां, मैंने भी खुद को और अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट को खो दिया था. हां, मुझपर चीट किया गया और मुझसे झूठ बोला गया. हां, मैंने माफी आने का इंतजार किया जो कभी नहीं आई. हां, मैंने सीखा कि असल में मुझे खुद से माफी मांगने और खुद को माफ करने की जरूरत है. और हां, मैं आगे बढ़ गई हूं, बढ़ रही हूं और बढ़ती रहूंगी और सकारात्मकता पर ध्यान देती रहूंगी.''

Photos: Anusha Dandekar Instagram 

Advertisement
Advertisement