भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके को उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अपने साथियों संग सेलिब्रेट किया. अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इस खास मौके की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं.
तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहन रखे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का शर्मा ने एक हर्ट इमोजी बनाया है. इन तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं.
तस्वीरों में अनुष्का और विराट एक दूसरे को हग करते दिखाई पड़ रहे हैं. मालूम हो कि अनुष्का शर्मा इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और आईपीएल के दौरान वह विराट कोहली के साथ हैं.
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कोहली ने पत्नी अनुष्का और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार बर्थडे सेलिब्रेट किया.विराट-अनुष्का का खूबसूरत बॉन्ड सोशल मीडिया पर वायरल है. कई सेलेब्स ने इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया है. लेकिन सबसे दिलचस्प है प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन. उन्होंने हार्ट इमोजी बनाने के साथ खुशी के आंसू बहते हुए इमोजी को शेयर किया है. विरुष्का की जोड़ी फैंस और सेलेब्स दोनों के बीच बहुत पसंद की जाती है.
अपनी शादी से पहले दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक एड के दौरान हुई थी. उस समय दोनों अपनी-अपनी फील्ड कामयाब हो चुके थे.
विराट और अनुष्का 2013 की मुलाकात के बाद कई जगह देखे जाने लगे थे. कभी फील्ड में, कभी पार्टी या अन्य जगह. लेकिन हमेशा की तरह दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त बताया.