scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अनुष्का शर्मा ने बेटी के लिए तैयार की है स्पेशल नर्सरी, देखें डिटेल

विराट-अनुष्का
  • 1/11

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. विराट ने यह खुशखबरी ट्वीट कर फैंस के साथ साझा की. अनुष्का की डिलीवरी की खबर सुनकर फिल्म जगत में उनके फैंस के बधाईयों का तांता लग गया है. अब बेबी की डिलीवरी के बाद प्रोफेशनल लाइफ में एक्ट्रेस का क्या प्लान है इसका खुलासा अनुष्का ने खुद कुछ समय पहले दिया था. आइए जानें क्या है अनुष्का के पोस्ट-डिलीवरी प्लान्स. 
 

विराट-अनुष्का
  • 2/11

कुछ समय पहले अनुष्का ने एक मैग्जीन के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और अपने बच्चे को लेकर प्लानिंग के बारे में बताया था. अनुष्का ने कहा, "एक तरह से ये पैन्डेमिक अजीब तरह का आशीर्वाद साबित हुई. विराट पूरे वक्त मेरे साथ था और मैं इसे एक सीक्रेट बनाए रख पाई."

अनुष्का
  • 3/11

उन्होंने बताया, "हम सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक जाने के लिए निकला करते थे. कोई सड़कों पर नहीं होता था तो कोई हमें रोका-टोका नहीं करता था."
 

Advertisement
विराट-अनुष्का
  • 4/11

इंटरव्यू में अनुष्का ने प्रेग्नेंसी को लेकर हुए पहले एहसास को भी साझा किया था. उन्होंने बताया कि वह बुलबुल के प्रमोशन के दौरान एक जूम कॉल पर थीं जब उन्हें अचानक से असहज महसूस हुआ. उन्होंने तुरंत वीडियो कॉल कट की और अपने भाई कर्णेश को मैसेज किया, जो कि तब उस कॉन्फ्रेंस में था.

Photo: Yogen Shah

अनुष्का
  • 5/11

लॉकडाउन के दौरान अनुष्का सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहा करती थीं. कई दफा उन्होंने विराट के साथ लोगों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता वीड‍ियोज भी शेयर किए. वहीं घर में अपने टाइम-पास को लेकर अनुष्का ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खुद को एक जेंडर न्यूट्रल नर्सरी डिजाइन करने में व्यस्त रखा था. 
 

विराट-अनुष्का
  • 6/11

उन्होंने प्रेग्नेंसी के साथ अपनी नर्सरी को रिलेट करते हुए कहा "मैं इन बातों में यकीन नहीं रखती कि लड़कों को ब्लू और लड़कियों को पिंक पहनना चाहिए. मेरी नर्सरी में हर तरह के रंग हैं." उन्होंने बताया कि उनकी नर्सरी की थीम जानवरों पर आधारित थी.
 

विराट-अनुष्का
  • 7/11

"मुझे और विराट, दोनों को जानवर पसंद हैं और हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे में भी वो बॉन्ड हो. वो हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा हैं और हम मानते हैं कि वो बच्चों को दया और साथ रहना सीखा सकते हैं." 
 

अनुष्का
  • 8/11

अनुष्का को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. यह 2018 में रिलीज हुई थी. लेक‍िन फिल्मों से दो साल की दूरी के बावजूद एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन लाइन में खुद को व्यस्त रखा. 
 

विराट-अनुष्का
  • 9/11

अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस के तहत पाताल लोक और बुलबुल जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स रिलीज किए गए. ये दोनों ही प्रोजेक्ट्स काफी सफल रहे थे. 

Photo: Yogen Shah
 

Advertisement
अनुष्का क्रू मेंबर्स के साथ
  • 10/11

अनुष्का ने भले ही फिल्म से ब्रेक लिया हो लेक‍िन प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने काम को जारी रखा था. अनुष्का कई ऐड-शूट्स में नजर आईं. वोग मैग्जीन के लिए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अनुष्का का फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था. 
 

अनुष्का
  • 11/11

वहीं अनुष्का के वापस काम पर लौटने की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अप्रैल एन्ड तक वापस काम पर लौट सकती हैं. पिंकव‍िला ने सूत्र के हवाले से बताया था कि अनुष्का डिलीवरी के बाद जल्द ही काम पर लौट आएंगी. 

Photos: Anushka Sharma Instagram
 

Advertisement
Advertisement