बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्म इंडस्ट्री से दूर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. वामिका के जन्म के बाद तो अनुष्का उन्हीं की देखरेख में बिजी रहती हैं और पति विराट कोहली संग टूर पर उनके साथ जाती हैं.
फ्री टाइम में वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़ती हैं. अपने मदरहुड पर वे खुलकर बातें करती हैं और हसबेंड विराट कोहली को लेकर भी काफी सपोर्टिव नजर आती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा इन फोटोज में हमेशा की तरह फ्रेश और चार्मिंग नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये सनकिस्ड फोटोज देख काफी पॉजिटिव फीलिंग आ रही है.
अनुष्का इस दौरान पिंक कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जींस में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज काफी बिंदास है. अनुष्का ने सन किस्ड फोटोज शेयर की हैं. वे मैदान में लेटे हुए रिलैक्स कर रही हैं. वैसे ये फोटोज थ्रोबैक हैं.
एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- 'आज का दिन ❤️ #Throwback था.' फैंस हमेशा की तरह अनुष्का की तस्वीरों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
कुछ समय पहले ही अनुष्का शर्मा ने हसबेंड विराट कोहली के टेस्ट टीम की कैप्टेंसी छोड़ने के बाद उनके साथ की अपनी 2 खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने विराट कोहली के नाम इमोशनल पोस्ट भी लिखा था जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं. इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. हालांकि एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनके काम की काफी सराहना की गई है.