बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी एक्टिंग से तो फैन्स का दिल जीता ही है, साथ ही विराट संग अपनी खास बॉन्डिंग को लेकर भी वे सुर्खियों में रहती हैं. मगर इनसब से अलग प्रोफेशनल फ्रंट पर एक और चीज के लिए एक्ट्रेस खूब वाहवाही बटोरती हैं. वो है एक निर्माता के रूप में उनकी भूमिका.
एक्ट्रेस को फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपनी पारी की शुरुआत करते हुए 6 साल का वक्त हो गया है. इस दौरान एक्ट्रेस के बैनर तले कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें सफलता भी मिली है. अनुष्का ने इस खास मौके पर प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपने करियर के बारे में बातें कीं.
अनुष्का शर्मा ने कहा कि- जब मैंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहा तो मुझसे कहा गया कि मुझे अपने एक्टिंग करियर पर कन्सनट्रेट करने की जरूरत है वरना मैं भटक जाऊंगी. आज मैं एनएच 10, परी, पिल्लौरी, बुलबुल और पाताल लोक के बिना खुद की कल्पना नहीं कर सकती.
अनुष्का के मुताबिक उनके प्रोडक्शन करियर को लेकर भाई करुणेश शर्मा ने बहुत मदद की. उन्होंने कहा- मैं यंग थी. मुझे प्रोडक्शन की बारीकियों को समझने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इस दौरान मेरे भाई करुणेश शर्मा ने मेरी खूब मदद की. हम दोनों की टीम हमेशा से कमाल की रही है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 25 साल की उम्र में एनएच 10 फिल्म से अपने प्रोडक्शन करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि- मैं खुश हूं कि मैंने 25 साल की उम्र में ये फैसला लिया. मैं महिला प्रोड्यूसर को लेकर बॉलीवुड में फैले स्टेगमा को दूर करना चाहती थीं. मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं ऐसा कर पाने में सफल रही हूं. मैं सिनेमा के स्टीरियोटाइप्स को तोड़े जाने को अपनी एक जिम्मेदारी मानती हूं.
एक्ट्रेस ने कहा कि एनएच 10 उनके करियर की एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म रही है. इस फिल्म ने बताया कि कैसे एक महिला लड़ते हुए सर्वाइव करना जानती है. मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसी फिल्म से प्रोड्यूसर बनी जिसे सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण फिल्म के रूप में जाना जाता है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच की क्यूट बॉन्डिंग फैन्स को दीवाना करती ही रहती है. जब अनुष्का प्रेग्नेंट थीं उस दौरान विराट कोहली ने खेल से छुट्टी लेकर अनुष्का संग समय बिताया और उनका खूब खयाल रखा था. कपल के जीवन में अब एक क्यूट बेबी गर्ल का आगमन हो गया है जिसके लिए उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं.