scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विराट संग अनुष्का की लंच डेट, बैग की कीमत 1 लाख, जानें कितने का है स्वेटर?

अनुष्का और विराट
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर अपनी एक्सेसरीज फ्लॉन्ट करती हैं. उनके बैग, स्लिपर, ड्रेसेज, जूलरी सभी कुछ काफी स्टाइलिश और एक्सपेंसिव होता है. हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की एक फोटो सामने आई, जिसमें उन्हें महंगे प्राइज टैग वाला बैग कैरी करते हुए देखा गया.

अनुष्का और विराट
  • 2/8

अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ लंच डेट पर गई थीं. फोटो में वो विराट के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. अनुष्का और विराट फिलहाल लंदन में हैं. 

अनुष्का और विराट
  • 3/8

यहां Tendril Kitchen के एक स्टाफ ने उनके साथ पिक्चर क्लिक कराई. अनुष्का को सिंपल क्रीम कलर के कार्डिगन और डेनिम जीन्स में देखा गया. 

Advertisement
अनुष्का और विराट
  • 4/8

अनुष्का के पास ब्लैक कलर का पराडा बैग देखा गया, जो काफी अट्रैक्टिव है. अनुष्का के इस स्टाइलिश बैग की कीमत 1,03,388 रुपये है.

अनुष्का स्वेटर प्राइज
  • 5/8

अनुष्का ने अपना लुक बेहद सिंपल रखा. उनका स्वेटर काफी खूबसूरत दिख रहा था. इसकी स्वेटर की कीमत 11,008 रुपये है. 

अनुष्का और विराट
  • 6/8

विराट और अनुष्का की बात करें तो वो पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. जनवरी 2021 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. अभी तक अनुष्का ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. बेटी का नाम उन्होंने वामिका रखा है.

अनुष्का और विराट
  • 7/8

अनुष्का को काफी समय से फिल्मों में एक्टिंग करते नहीं देखा गया. वो पिछली बार फिल्म जीरो में दिखी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी लीड रोल में थे. फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी.

अनुष्का और विराट
  • 8/8

वो फिल्में-वेब शो प्रोड्यूस कर रही हैं. अनुष्का की बुलबुल और पाताल लोक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिलहाल वो विराट कोहली के साथ वक्त बिता रही हैं.

Advertisement
Advertisement