बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक स्टाइल स्टेटमेंट सेट किया. ढीली और स्टाइलिश ड्रेसेस से लेकर आरामदायक आउटफिट्स कैरी किए. अब अनुष्का शर्मा एक बेटी की मां हैं.
प्रेग्नेंसी के बाद भी इनका स्टाइल काफी आरामदायक नजर आता है. जनवरी के महीने में अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था. उसके बाद से ही अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव तो हैं, लेकिन काफी कम.
अनुष्का की पोस्ट में उन्हें अक्सर आरामदायक आउटफिट्स कैरी किए देखा जाता रहा है. बेटी वामिका के बर्थ के बाद अनुष्का ब्लू डेनिम्स और जैगिंग्स ज्यादा कैरी कर रही हैं. फीमेल फैन्स अनुष्का से फैशन टिप्स ले रही हैं. अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाली हैं.
बेटी को जन्म देने के बाद अनुष्का शर्मा ब्लू जीन्स और डेनिम शर्ट में नजर आई थीं. वह पति विराट कोहली संग बांद्रा में स्पॉट हुई थीं. इस आउटफिट के साथ अनुष्का शर्मा ने स्लिंग बैग कैरी किया था.
इसके बाद अनुष्का शर्मा ने फरवरी में बेटी वामिका और पति विराट कोहली संग एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने पेस्टल पिंक क्रॉप्ड स्वेटशर्ट और ब्लू पैंट्स पहनी हुई थीं. अनुष्का इस स्टाइल में काफी फ्रेश नजर आ रही थीं.
इसके बाद अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट के जरिए बेबी बर्प क्लॉथ के साथ फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक जैगिंग्स कैरी की हुई थीं और बेबी के बर्प क्लॉथ को कंधे पर डाला हुआ था. अनुष्का शर्मा इस फोटो में पाउट भी करती नजर आई थीं.