वैलेंटाइन्स डे के मौके पर लोग एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. मां बनने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के प्रति अपने प्यार को एक खूबसूरत फोटो साझा करते हुए व्यक्त किया है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ ही मजेदार कैप्शन भी दिया है.
डूबते हुए सूरज और समंदर के आगे अनुष्का-विराट की यह तस्वीर देखने में बहुत ही सुंदर है. और वैलेंटाइन्स डे का यह दिन इस तस्वीर को साझा करने का परफेक्ट दिन था. इसी सही मौके का फायदा अनुष्का ने भी उठाया और कुछ ऐसा ही लिखा.
वे लिखती हैं- 'कुछ बहुत बड़ा नहीं है पर सनसेट पोज्ड फोटोज शेयर करने के लिए ये सटीक दिन लगा. हर दिन, हमेशा और उससे भी आगे के लिए मेरे वैलेंटाइन'.
अनुष्का और विराट की लव स्टोरी से लेकर फेयरीटेल वेडिंग तक, फैंस उनकी हर तस्वीर को पसंद करते हैं. ऐसे में इस खास ओकेजन पर अनुष्का और विराट की यह फोटो भी जबरदस्त वायरल हो रही है. फोटो को कुछ ही घंटों में 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
विराट और अनुष्का ने पिछले साल अगस्त में अपने होने वाले बच्चे की जानकारी दी थी. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर बताया था कि जनवरी 2021 में वे दो से तीन होने वाले हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी अनुष्का ने अपनी सेहत का काफी ध्यान दिया. उनके इस फेज में विराट भी हर पल उनके साथ रहे. अनुष्का को योगासन में मदद करते दोनों की यह तस्वीर काफी वारयल हुई थी.
मालूम हो कि विराट और अनुष्का ने 11 जनवरी को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के कुछ समय बाद विराट ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया. बच्चे के जन्म की खबर सुन चारों तरफ से बधाईयों का तांता लग गया था.