अनुष्का शर्मा का पर्यावरण के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है. वे आए दिन अपने सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस और फॉलोअर्स संग पर्यावरण से जुड़े पोस्ट कर उन्हें जागरूक करती रही हैं. अब नई मम्मी बनीं अनुष्का ने बिहेवियर चेंज(व्यवहार परिवर्तन) को लेकर अवेयरनेस फैलाने की ठानी है,
इस पहल में अनुष्का रि-साइकल फैशन पर जोर डाल रही हैं. जहां वे अपने मैटरनिटी कपड़ों को सेल पर डालते हुए महिलाओं को इसे खरीदने के लिए प्रेरित करेंगी.
अनुष्का एक ऑनलाइन साइट पर अपने मैटरनिटी पीस को सेल कर इस पहल की शुरुआत कर रही हैं, जिससे होने वाली आय स्नेहा नामक एक फाउंडेशन को जाएगी.
अनुष्का ने जो पीस शेयर किए हैं, उससे जमा होने वाली राशि को फाउंडेशन में डोनेट कर दिया है. यह फाउंडेशन पैसे का इस्तेमाल 2.5 लाख लीटर से अधिक पानी की बचाने में कर चुकी. अगर हर कोई इस पहल से जुड़ता है, तो आने वाले समय में एक बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.अनुष्का को उम्मीद है कि उनकी यह पहल इन्वायरमेंट लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है.
अपनी इस पहल पर बात करते हुए अनुष्का ने ई टाइम्स को बताया कि वे प्रेग्नेंसी के दौरान ही इसका प्लान कर रही थीं. बकौल अनुष्का, जो लोग इन्वायरमेंट के प्रति जागरूक हैं वे भी आकर इसमें हिस्सा ले सकते हैं और मदद में हाथ बंटा सकते हैं.
अनुष्का का मानना है, अपने कपड़ों को फैशन रि-साइकल में डालकर शॉपिंग के लिए लोगों को प्रेरित करना वाकई में एक नए ट्रेंड को जन्म दे सकती है. ये ट्रेंड पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ आपको फैशनेबल भी बनाएगा. जहां आपने फेवरेट एक्ट्रेसेज के पसंदीदा मैटरनिटी ड्रेस खरीद कर ट्रेंडी बन सकते हैं.
अनुष्का आगे कहती हैं, अपनी गर्भावस्था के दौरान, मुझे लगा कि लाइफ के इस दौर में हमें पर्यावरण के प्रति जागरुक होने की बहुत जरुरत है. ऐसे में अगर रीसाइकल कल्चर न केवल इकोनॉमी में मदद करेगा बल्कि इससे इन्वायरमेंट के लिहाज से बहुत बदलाव आएंगे. इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम सब मिलकर इस कल्चर को एक साथ शुरू कर सकते हैं.
अनुष्का आगे कहती हैं कि अगर एक प्रतिशत प्रेग्नेंट महिला भी उनके कपड़े खरीद लेती है, तो इससे आगे चलकर हम हर साल इतनी पानी की बचत कर सकते हैं, जितनी एक इंसान को 200 साल तक पीने में लग जाएगी. हमारी यह छोटी सी पहल आगे चलकर बहुत बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है.
बता दें, प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद अनुष्का ने अपना वजन घटा लिया है और वे इन दिनों अपने मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं.
अनुष्का फिलहाल अपने पर्सनल लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. वहीं अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट में उनका क्रिएटिव इन्वॉल्वमेंट बना हुआ है.