scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इस खास फैन के लिए अनुष्का ने रास्ते में रुककर खिंचाई फोटो, जानें कौन है वो?

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 1/8

अनुष्का शर्मा अक्सर अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मजेदार पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में अनुष्का ने शन‍िवार को इंग्लैंड की खूबसूरत गल‍ियों से अपनी और विराट कोहली की कुछ रैंडम फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के साथ अनुष्का ने एक और मजेदार कहानी भी बुनी है. 

अनुष्का शर्मा
  • 2/8

अनुष्का शर्मा ने फोटोज की सीरीज के साथ बताया 'शहर में ऐसे ही बस कैजुअली टहल रही थी. अपने बालों पर हाथ फेरते हुए. तभी एक फैन ने मुझे देख लिया. फोटो लेने को कहा. वो बहुत खुश नजर आया. मेरे फैंस के लिए कुछ भी'. 
 

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 3/8

अनुष्का ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ इस पोस्ट को शेयर किया है. अब अगर आप फैन के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें, अनुष्का ने इस पोस्ट में विराट को अपना फैन बताया है. उनकी फोटो सीरीज भी अनुष्का के कैप्शन के मुताबिक ही है. 

Advertisement
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 4/8

अनुष्का ने अपने इस कैजुअल वॉक के लिए जींस और व्हाइट टी-शर्ट के साथ ओल‍िव कार्ड‍िगन चुना है. वहीं विराट बेज कलर की पैंट और स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं. 

अनुष्का शर्मा
  • 5/8

इस फैन मोमेंट को दिलचस्प बनाने में विराट का भी पूरा हाथ नजर आ रहा है. फोटोज में दोनों के एक्सप्रेशन ने अनुष्का की कहानी को वाकई मजेदार बना दिया है. 

अनुष्का शर्मा
  • 6/8

मालूम हो अगस्त में इंग्लैंड में 5 मैच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए विराट अपनी टीम के साथ मुकाबले की तैयारी में हैं. अनुष्का भी बेटी के साथ विराट को कंपनी दे रही हैं. अनुष्का हर बार विराट को इमोशनल सपोर्ट और मोट‍िवेशन देती नजर आई हैं. 

अनुष्का शर्मा-विराट-वामिका
  • 7/8

हाल ही में अनुष्का और विराट ने बेटी वामिका के छठे महीने को सेल‍िब्रेट किया था. उन्होंने फैमिली डे आउट की फोटोज शेयर की थी जिसमें विराट बेटी को गोद में लिए नजर आए. अनुष्का भी वामिका के साथ खूब एंजॉय करती दिखीं. 

अनुष्का शर्मा
  • 8/8

पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप के दौरान भी अनुष्का ने विराट को कंपनी दी थी. वे साउथैंपटन में रुके थे, जहां भारतीय टीम का मैच चल रहा था. साउथैंपटन से अनुष्का ने कई रैंडम क्ल‍िक्स साझा किए थे. 

Photo: @anushkasharma_official 

Advertisement
Advertisement