अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के इस फेज में पति विराट कोहली के साथ दुबई में हैं. आईपीएल 2020 मैच में आए दिन वे विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को चियर करते देखी जा चुकी हैं. रविवार को भी उन्हें रेड ड्रेस में आरसीबी को चियर करते स्टेडियम में देखा गया.
रेड ड्रेस में अनुष्का बेहद प्यारी लग रही थीं. इस ड्रेस में उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था. वे कई बार परेशान भी दिखीं और कई बार उन्हें खिलखिलाकर मुस्कुराते हुए भी देखा गया.
इस सिंपल रेड ड्रेस के साथ अनुष्का ने लार्ज गोल्डेन हूप्स पहने थे. उनकी इंगेजमेंट रिंग भी देखी जा सकती है. अनुष्का की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
इससे पहले भी अनुष्का, आरसीबी को चीयर करते देखी गई हैं. पिछले मैच में जब आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच जीता था, तब भी अनुष्का को बलू ड्रेस में चीयर करते देखा गया था. इस मैच में विराट ने शानदार पारी खेली थी.
कई बार मैच में विराट की परफॉर्मेंस को लेकर अनुष्का को ट्रोल किए जाने से उलट इस बार फैंस अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं. सीएसके के साथ आरसीबी के मैच में विराट की जीत पर फैंस ने अनुष्का की भी जमकर तारीफ की थी.
यूजर्स ने कहा था कि विराट के दोबारा फॉर्म में आने के पीछे अनुष्का का हाथ है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे ट्वीट वायरल हुए थे.
इनसे इतर दुर्गाष्टमी पर अनुष्का ने नवरात्रि के अंत में बनने वाले हलवा, पूड़ी और चने की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "आज इसे बहुत मिस कर रही हूं. और बहुत उदासी के साथ."
अनुष्का ने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने विराट के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने आने वाले बच्चे के बारे में फैंस को बताया था. इसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था.