scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अनुष्का से दीपिका तक, सब्यासाची के लहंगे में दुल्हन बनीं ये एक्ट्रेसेस, अब कटरीना बिखेरेंगी जलवा?

कटरीना कैफ
  • 1/11

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी की खबरों की चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी के लिए वेडिंग वेन्यू भी फाइनल हो गया है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कटरीना अपनी शादी के स्पेशल डे पर फेमस डिजाइनर सब्यासाची के लहंगे में दुल्हन बनेंगी, जिसके लिए सब्यासाची ने फैब्रिक चुनने का काम भी शुरू कर दिया है. 
 

कटरीना कैफ
  • 2/11

खास बात यह है कि सब्यासाची और उनके स्पेशल ब्राइडल आउटफिट्स कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फेवरेट हैं. कटरीना से पहले अनुष्का शर्मा  और दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेसेस सब्यासाची के ब्राइडल आउटफिट्स में दुल्हन बन चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी शादी में पहने सब्यासाची के कपड़े. 
 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
  • 3/11

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में शुमार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ग्रैंड वेडिंग भला किसे याद नहीं है. अनुष्का और विराट की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अनुष्का ने अपनी शादी में सब्यासाची का पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था.

Advertisement
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
  • 4/11

अनुष्का के अपनी शादी में पिंक लहंगा पहनने के बाद ऐसा ट्रेंड चला कि फिर हर लड़की ने रेड कलर को छोड़कर अपनी शादी में पिंक लहंगा पहनना शुरू कर दिया था.  इतना ही नहीं अनुष्का ने मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक अपनी शादी के हर फंक्शन में सिर्फ सब्यासाची के डिजाइन किए हुए कपड़े ही पहने थे. 
 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
  • 5/11

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के दीपवीर की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. अनुष्का की तरह दीपिका पादुकोण भी सब्यासाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहनकर दुल्हन बनी थीं. इटली में हुई प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में दीपिका ने अपनी सिंद्धी वेडिंग में स्टनिंग रेड कलर का लहंगा पहना था, जबकि रणवीर सिंह रेड कलर की रॉ सिल्क शेरवानी में नजर आए थे. दीपिका के खूबसूरत ब्राइडल लुक की तस्वीरें  इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं. 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
  • 6/11

सब्यासाची दीपिका के फेवरेट डिजाइनर हैं. दीपिका शादी से पहले ही कई मौकों पर ये बात कहती हुई नजर आई थीं कि वह जब भी शादी करेंगी, सब्यासाची ब्राइड बनना पसंद करेंगी और उन्होंने ऐसा ही किया. दीपिका के ब्राइडल लुक की चर्चा अभी तक होती है. 
 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
  • 7/11

बिपाशा बसु-
बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर संग बंगाली रीति रिवाजों से शादी रचाई थी. बिपाशा ने अपनी शादी में सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का हैवी लहंगा चोली पहना था. बिपाशा ने अपने खूबसूरत ब्राइडल लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया था. 

सोहा अली खान और कुणाल खेमू
  • 8/11

सोहा अली खान
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने कुणाल खेमू संग अपनी शादी में एक रॉयल ब्राइडल लुक कैरी किया था. सोहा ने भी अपनी शादी में सब्यासाची का आइवरी और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. शर्मिला टैगोर के कहने पर सब्यासाची ने सोहा के लहंगे में केसरिया रंग एड किया था, जिसके बाद यह लहंगा सब्यासाची के क्लासिक लहंगा कलेक्शन में शुमार हो गया था. 

विद्या बालन अपने हसबैंड के साथ
  • 9/11

विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन सब्यासाची के डिजाइंस की हमेशा से फैन रही हैं. विद्या ने अपनी शादी में रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था. रेड साड़ी में विद्या ने अपने ब्राइडल लुक को काफी सिंपल और क्लासी रखा था. फैंस को उनका ब्राइडल लुक काफी पसंद आया था. 
 

Advertisement
सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 10/11

सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे ने क्रिकेट जहीर खान के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. शादी में के दिन सागरिका ने सब्यासाची के कलेक्शन की रेड कलर की साड़ी पहनी थी, जबकि रिसेप्शन में उन्होंने सब्यसाची का ही डस्टेड गोल्डन लहंगा चुना था, जिसको उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी के साथ पेयरअप किया था. सागरिका इस लुक में बेहद खूबसूरत लगी थीं. 

अमृता पुरी
  • 11/11

अमृता पुरी
आयशा फिल्म में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाली ऐक्ट्रेस अमृता पुरी ने अपने खूबसूरत ब्राइडल लुक से सभी को इंप्रेस किया था. अमृता ने साल 2007 में बैंकॉक में शादी की थी. अपनी शादी में एक्ट्रेस ने सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ सिल्क का हैवी लहंगा पहना था, जो फैंस को काफी पसंद आया था. वेडिंग आउटफिट में अमृता का लुक देखते ही बनता है. 

Advertisement
Advertisement