scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है अनुष्का शर्मा का बॉडीगार्ड? विरुष्का की सुरक्षा का रखते हैं पूरा ध्यान

Anushka Sharma bodyguard Sonu
  • 1/9

अनुष्का शर्मा और विराट कोहरी की जबरदस्त फैन फोलोइंग है. पब्लिक प्लेस में इनका अकेले घूमना बेहद रिस्की है. इसी वजह से अनुष्का हमेशा एक बॉडीगार्ड के साथ नजर आती हैं. अनुष्का के इस बॉडीगार्ड का नाम सोनू है. सोनू अनुष्का के साथ तब से हैं, जब उनकी शादी भी नहीं हुई थी. 

Anushka Sharma bodyguard Sonu
  • 2/9

विराट कोहली संग शादी से पहले से सोनू, एक्ट्रेस अनुष्का और विराट दोनों को ही प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं. 

 

Anushka Sharma bodyguard Sonu
  • 3/9

सोनू का पूरा नाम प्रकाश सिंह है. अनुष्का संग सोनू एक लंबे समय से हैं. चाहे फिल्म सेट हो या कोई पब्लिक मीटिंग सोनू उनके साथ डटे रहते हैं. 

Advertisement
Anushka Sharma bodyguard Sonu
  • 4/9

रिपोर्ट्स की मानें, तो सोनू अनुष्का और विराट के लिए उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं.

Anushka Sharma bodyguard Sonu
  • 5/9

सोनू अनुष्का और उनके परिवार के इतने करीब हैं कि हर साल सभी मिलकर सोनू का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. यहां तक ही अनुष्का ने फिल्म जीरो के सेट पर सोनू का जन्मदिन बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया था. शाहरुख भी इस सेलिब्रेशन में मौजूद थे.

Anushka Sharma
  • 6/9

जब अनुष्का प्रेग्नेंट थीं, एक ऐड शूट के दौरान अनुष्का वैनिटी वैन से सेट पर आना-जाना कर रही थीं, तो उस वक्त सोनू को उनके पीछे खड़े हुए देखा गया. सोनू पीपीई किट और मास्क के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. 

Virat And Anushka
  • 7/9

वहीं डिलीवरी के बाद भी सोनू अक्सर अनुष्का और विराट को ड्राइव कर क्लीनिक ले जाते हुए नजर आते हैं. 

Virat And Anushka
  • 8/9

बता दें, इन दिनों अनुष्का विराट संग इंग्लैंड में हैं. सोशल मीडिया पर अपलोड की हुई तस्वीरें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस ट्रिप को काफी एंजॉय कर रही हैं. 

अनुष्का शर्मा
  • 9/9

लंदन के ट्रिप के दौरान अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की है, जहां वे अपने पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद होने वाले हेयर फॉल की समस्या का जिक्र किया है. अनुष्का इस तस्वीर में छोटे-छोटे बालों में नजर आ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनुष्का पिछली बार सुई-धागा और जीरो के बाद बतौर प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी संभाली है. अभी तक एक्टिंग से जुड़े किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement