अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आज अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में अनुष्का और विराट के परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. आज सालगिरह के मौके पर अनुष्का ने विराट संग खींची क्रेजी फोटोज शेयर की हैं.
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली संग बिताए खूबसूरत और मजेदार पलों की तस्वीरो को शेयर किया है. तस्वीरों में दोनों मस्ती करते, रोमांटिक होते, बेटी वामिका का ख्याल रखते और घूमते नजर आ रहे हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का ने विराट के लिए प्यारभरी बातें भी लिखी हैं.
अनुष्का शर्मा लिखती है, ''बाहर निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है. घर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं है. यह तुम्हारा फेवरेट गाना है और तुमने इन्हीं शब्दों के हिसाब से जिंदगी को हमेशा जिया है. यह शब्द हर चीज के बारे में सही हैं. रिश्तों के बारे में भी.''
अनुष्का ने आगे लिखा, ''इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होना बेहद बहादुरी की बात है. जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया. बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं. और तुम सबसे सिक्योर आदमी हो जिसे मैं जानती हूं.''
''जैसा मैंने पहले कहा था वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही में जानते हैं. तुम्हारी तरक्की के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं. सभी मंसूबों के पीछे छुपा इंसान. प्यार, ईमानदारी, पारदर्शिता और इज्जत हमें हमेशा रास्ता दिखाए, यही मेरी दुआ है. काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें. मुझे हमारी यही बात पसंद है.''
अनुष्का के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट किया, ''तुम मेरी दुनिया हो.'' वहीं विराट की बहन भावना ने कमेंट किया, ''भगवान तुम्हें खुश रखे.'' अर्जुन कपूर ने भी दोस्त अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट किया है. अर्जुन ने लिखा, ''यह पोस्ट खुशियों से भरा हुआ है.''
फैंस और फॉलोअर्स भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को शादी की सालगिरह पर बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनकी तस्वीरों को लाइक भी कर रहे हैं. यह तस्वीरें सही में खुशियों से भरी हैं और अनुष्का और विराट के रिश्ते की झलक देती हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड और खेल जगत की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया था. शादी के लिए दोनों परिवार के साथ इटली गए थे.
इटली के फेमस Borgo Finocchieto विला में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. इस शादी के चर्चे खूब हुए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. शादी में परिवार और जोड़ी से जुड़े करीबियों ने ही शिरकत की थी.