टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं. दोनों परफेक्ट कपल माने जाते हैं और उनके लाखों की संख्या में देश-विदेश में फैन्स हैं. विराट और अनुष्का की शादी हुए तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी दोनों की लव स्टोरी को सुनने की उत्सुकता लोगों में बनी रहती है. जब पहली बार विराट कोहली अनुष्का शर्मा से मिले थे, तब वह काफी नर्वस हो गए थे.
इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. विराट ने अमेरिकी टीवी स्पोर्ट्स रिपोर्टर ग्राहम बेनसिंगर से बात करते हुए बताया था कि जब मेरी पहली बार उससे (अनुष्का) मुलाकात हुई तो मैंने तुरंत ही जोक मारा. मैं उस समय काफी नर्वस हो गया था और इसी वजह से मुझे समझ नहीं आया कि क्या किया जाए तो मैंने जोक सुना दिया.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली बार मुलाकात साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. दोनों एक शैंपू ब्रैंड के टीवी कर्मशियल की शूटिंग कर रहे थे. उस समय विराट टीम इंडिया का हिस्सा थे और अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की कई फिल्में कर चुकी थीं.
पहली मुलाकात को याद करते हुए विराट ने बताया था, ''जब सेट पर हम दोनों की मुलाकात हुई तो मैंने जोक मारते हुए सोचा कि यह काफी मजाकिया होगा. मैंने ऐसा कुछ कह दिया था, जोकि नहीं कहना चाहिए था. उसकी हाइट मेरे से ज्यादा है और उसने हील्स भी पहन रखी थीं. मेरी हाइट उसके बराबर नहीं है. मैंने इसी समय उससे कहा कि तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हारी हील्स थोड़ी बड़ी हैं. उसने तुरंत जवाब दिया कि एक्सक्यूज मी, जिसके बाद मैंने कहा कि मैं मजाक कर रहा था.'' विराट के इस जोक की वजह से काफी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी.
साल 2017 में शादी करने से पहले अनुष्का और विराट ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट भी किया. दोनों कई जगह साथ दिखाई देते थे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2014 में जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे से मुंबई वापस आई थी, तब विराट सीधे अनुष्का के घर गए थे. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी साल 2014 के टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के दौरे पर विराट के साथ दिखाई दी थीं. फिर ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट मैचों की सीरीज में भी अनुष्का, कोहली के साथ दिखाई दीं. जब मेलबर्न में विराट ने सौ रनों की पारी खेली तो उस वक्त अनुष्का मैदान में थीं और विराट ने फ्लाइंग किस भी दी. इसके बाद लगातार दोनों एक-दूसरे के और करीब आते रहे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भले ही अभी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हों, लेकिन दोनों का जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. विराट ने इस बारे में जिक्र करते हुए कहा था, ''हम दोनों मिडिल क्लास परिवार से हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में करियर बनाया, कड़ी मेहनत की और फिर एक स्टेज मिला. जब हम अपने पुराने समय की ओर देखते हैं तो पाते हैं कि दोनों एक ही जैसे थे, लेकिन अलग-अलग दुनिया थी."
विराट ने आगे कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की और उसने (अनुष्का) पहली फिल्म की शूटिंग 2008 में शुरू की. वहीं, दोनों की पहली डेट के बारे में बात करें तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी पहली डेट में खाने के लिए बाहर गए थे. विराट ने इसे ट्रेडिशनल डेट बताते हुए एक बार कहा था कि हम दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद है.
कई सालों तक डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने इटली के बेहद ही खूबसूरत शहर टस्कनी के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी. दोनों की शादी के बारे में बहुत कम लोगों को पता चला था. यह जानकारी मीडिया में भी एंड वक्त पर ही सामने आई थी. शादी में सिर्फ दोनों लोगों के परिवार के ही कुछ लोग शामिल हुए थे.
इस शादी के लिए तैयारियां अनुष्का शर्मा ने की थी, क्योंकि तैयारियों के समय विराट कोहली एक सीरीज खेल रहे थे. अनुष्का ने ही लोकेशन भी तय किया, जिसे काफी गुप्त रखा गया. शादी समारोह खत्म होने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसकी जानकारी भी दी थी.