धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) के 50वें जन्मदिन को खास बनाने के लिये करण जौहर (Karan Johar) ने एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस दफा करण की ग्रैंड पार्टी में यंगस्टर्स अपना जलवा बिखरते दिखे.
बॉलीवुड पार्टीज में शाहरुख खान पहुंचे ना पहुंचे, लेकिन आजकल उनके लाडले आर्यन खान हर जगह दिखाई देते हैं. फरहान अख्तर की वेडिंग पार्टी और श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी के बाद आर्यन को ब्लैक सूट-बूट में करण की पार्टी में स्पॉट किया गया.
लगता है कि करण जौहर ने पार्टी की थीम डार्क कलर रखी थी. इसलिये आर्यन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ब्लैक सूट में कैमरे पर पोज देते गये. सिद्धार्थ को देख कर लगा कि वो कुछ ज्यादा ही जल्दी में हैं.
जब से कटरीना कैफ की शादी हुई है उन्हें बॉलीवुड पार्टीज में काफी मिस किया गया है. अपने फैंस की बेचैनी समझते हुए आखिरकार कटरीना अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में पहुंच गईं. स्काई ब्लू कलर की बाडीकॉन ड्रेस में कटरीना काफी स्टाइलिश लगीं.
करण की पार्टी में लोगों को सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला, जब बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को साथ में स्पॉट किया गया. कैमरे पर दोनों को साथ देख कर बस यही कहने का मन किया कि यार... कोई नजर उतार लो.
पार्टी में तारा सुतारिया भी एकदम चमकते तारे की तरह नजर आईं. व्हाइट शिमरी गाउन में तारा का लुक सिंपल, लेकिन क्लासी था. उस पर तारा की सुतारिया की स्माइल चार चांद लगाती दिखी.
इतने सारे सेलेब्स के बीच अर्जुन कपूर का लुक भी नोटिस करने वाला था. अकसर पैपराजी को देख कर दूर भागने वाले अर्जुन अपूर्व के बर्थडे पर कैमरे में काफी कूल पोज देते दिखे.
'गंगूबाई' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली आलिया भट्ट करण जौहर की पार्टी में फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस पहनकर इतराती दिखीं. आलिया की स्माइल बता रही थी कि वो अपने लुक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं.
करण जौहर की पार्टी हो और उसमें वरुण धवन ना पहुंचे. ना बाबा ना... ऐसा सोचना भी गुनाह है. पार्टी में शिरकत करके वरुण धवन माहौल की रौनक बढ़ाते दिखे.
यंग सेलेब्रिटीज के बीच रकुल प्रीत सिंह का लुक भी नोटिस करने वाला रहा. अपूर्व की बर्थडे पार्टी में रकुल प्रीत सिंह ब्राउन कलर की लॉन्ग पहने दिखीं. लॉन्ग ड्रेस और ओपन हेयर में वो बेहद कमाल दिखीं.
सारी चीजें एक तरफ पर जैसे ही पार्टी में लोगों की नजर जाहन्वी कपूर पर पड़ी लोग उन्हें देखते रह गये. शिमरी लॉन्ग गाउन में जाहन्वी ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया.
करण जौहर के साथ हुनरबाज के सेट पर मस्ती करने वालीं परिणीति चोपड़ा ब्लैक आउटफिट में कैमरे पर पोज देती दिखीं. बाकी परिणीति के चेहरे की स्माइल के क्या कहने.
अपूर्व मेहता के जन्मदिन पर शाहिद कपूर की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर गोल्डन कलर का शिमरी गाउन पहनकर पहुंचीं. शिमरी गाउन और ओपन हेयर में मृणाल का लुक सिंपल और सोबर लगा.