पॉपुलर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. कपल जहां लाइमलाइट में रहता है वहीं उनके बेटों के बारे में कम ही लोग जानते हैं. कपल के दो हैंडसम बेटे हैं आर्यमन और आयुष्मान सेठी. अर्चना के छोटे बेटे आयुष्मान बेहद डैशिंग और गुड लुकिंग हैं. चलिए जानते हैं आयुष्मान सेठी के बारे में.
आयुष्मान लाइमलाइट से दूर रहते हैं. पर वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आयुष्मान के इंस्टा प्रोफाइल से आप उनके बारे में काफी कुछ अंदाजा लगा सकते हैं.
आयुष्मान सोशल मीडिया पर अपने डेली रूटीन से जुड़ी चीजें, अपने इंटरेस्ट को शेयर करते रहते हैं. आयुष्मान 22 साल के हैं. उनके इंस्टा पर 27.2k फॉलोअर्स हैं.
आयुष्मान टैलेंटेड भी हैं. वे बेहतरीन सिंगर हैं. अपने इस स्किल को आयुष्मान सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. वे अपने सिंगिंग वीडियो शेयर करते हैं. फैंस को उनकी आवाज और सिंगिंग स्टाइल काफी पसंद है.
आयुष्मान अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखते हैं. अपने एब्स और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए आयुष्मान ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. वर्कआउट करते हुए भी आयुष्मान तस्वीरें साझा करते हैं.
अर्चना के बेटे आयुष्मान अपने डैशिंग लुक्स की वजह से चाहने वालों के बीच छाए रहते हैं. आयुष्मान के शार्प लुक्स बॉलीवुड के हीरोज को मात देते हैं. उनकी तस्वीरों को देख अंदाजा लगता है कि वे काफी स्टाइलिश हैं.
आयुष्मान अपने पेरेंट्स के काफी करीब हैं. खासतौर पर अपनी मां अर्चना पूरन सिंह के. आयुष्मान के इंस्टा प्रोफाइल पर उनकी अर्चना संग फोटो मौजूद हैं. आयुष्मान यूके में रहते हैं. अर्चना बेटे से मिलने यूके जाया करती हैं.
आयुष्मान बॉलीवुड सेलेब्स के भी फैन हैं. वे अक्सर अपनी मां के शो द कपिल शर्मा शो पर विजिट करते हैं. अपने फेवरेट स्टार्स संग आयुष्मान फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. आयुष्मान की दीपिका पादुकोण संग फोटो वायरल है.