scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रियलिटी में हारकर अरिजीत सिंह कैसे बने बॉलीवुड के टॉप सिंगर?

अरिजीत सिंह
  • 1/10

अरिजीत सिंह का नाम आज देश के टॉप सिंगर्स में शुमार है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में सक्सेसफुल 10 पूरे करने वाले अरिजीत ने आज से सालों पहले एक रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था. रिएलिटी शो में भले ही उनकी किस्मत ने साथ न दिया हो लेकिन किसे पता चला था कि आगे चलकर यह सिंगर इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज करेगा. अरिजीत के लिए यहां तक का सफर बहुत आसान नहीं था, इस दौरान वे कई बार रिजेक्ट भी हुए. आईए जानते हैं अरिजीत से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

अरिजीत सिंह
  • 2/10

देश के इस टॉप सिंगर ने गायकी की तालीम अपने घर से ही ली है. पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में जन्में अरिजीत के घर का माहौल म्यूजिकल रहा है. दादी और मां की वजह से ही अरिजीत में सिंगिंग का गुण आया है. 

अरिजीत सिंह
  • 3/10

कई फैंस का रिएलिटी शो से उस वक्त भरोसा उठ गया था, जब उन्हें पता चला कि उनके पसंदीदा सिंगर अरिजीत एक सिंगिंग रिएलिटी शो के टॉप थ्री तक नहीं पहुंच पाए थे. 

Advertisement
अरिजीत सिंह
  • 4/10

दरअसल अरिजीत ने 2005 में फेम गुरुकुल सिंगिंग रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद अरिजीत टॉप थ्री में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. इस शो के विजेता अमित सरीन रहे. 

अरिजीत सिंह
  • 5/10

एलिमिनेशन के दौरान अरिजीत का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. भले वे जीत नहीं पाए लेकिन जज और फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी खास जगह बना ली थी. 

अरिजीत सिंह
  • 6/10

अरिजीत को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया. यूं शबनमी गीत अरिजीत ने ही गाया है, गाना पॉपुलर होने के बावजूद अरिजीत को वो पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार थे. 

अरिजीत सिंह
  • 7/10

अरिजीत ने एक दूसरे रिएलिटी शो 10 के 10 ले गए दिल में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने 10 लाख की राशि जीती. इन पैसे से अरिजीत ने मुंबई के लोखंडवाला में अपना म्यूजिक स्टूडियो खोला, जहां वे फ्रीलांस किया करते थे. 

अरिजीत सिंह
  • 8/10

टिप्स म्यूजिक से भी अरिजीत का म्यूजिकल एल्बम करार हुआ लेकिन गाना कभी रिलीज ही नहीं हो पाया. पैसे खत्म होने के बाद अरिजीत वापस अपने शहर लौट गए. वे कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए मुंबई आते-जाते रहते थे. 

अरिजीत सिंह
  • 9/10

2011 में अरिजीत ने जब मिथुन के कंपोजिशन में मर्डर 2 का गीत फिर मोहब्बत गाया, तो इस गाने ने कई म्यूजिकल रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इसके बाद अरिजीत आशिकी 2 के गानों की वजह से चर्चा में रहे. इसके बाद अरिजीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Advertisement
अरिजीत सिंह
  • 10/10

आज अरिजीत हर दिल अजीज बन चुके हैं. म्यूजिक चार्ट-बस्टर में उनके ही गानों की डिमांड रहती है. चन्ना मेरेया, ऐ दिल है मुश्किल, हवाएं, फिर भी तुमको चाहूंगा, गेरुआ, लाल इश्क, मुस्कुराने की वजह जैसे कई हिट सॉन्ग अरिजीत के खाते में हैं. सिंगिग रिएलिटी शो से फेल होकर म्यूजिक के सरताज बन चुके अरिजीत सिंह की जर्नी वाकई में कई लोगों को प्रेरित करती है.

Advertisement
Advertisement