scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ई माइंड रॉक्स में अर्जुन कपूर ने खोले राज, बॉडीशेमिंग, ब्रेकअप्स पर दी सलाह

अर्जुन कपूर
  • 1/8

एक्टर अर्जुन कपूर ने ई माइंड रॉक्स 2021 में हिस्सा लिया. उन्होंने सेशन Picture perfect: On completing a decade in films and body positivity में बॉडी शेमिंग, फिटनेस, बुलिंग, लव-ब्रेकअप को लेकर बातचीत की.
 

अर्जुन कपूर
  • 2/8

अर्जुन ने बॉलीवुड में अपनी 10 साल की जर्नी पर बात करते हुए कहा- मेरा बस एक ही मोटो रहा है कि सुनो सबकी और करो अपनी. बता दें कि अर्जुन को पानीपत, सरदार का ग्रैंडसन, हाफ गर्लफ्रेंड, संदीप और पिंकी फरार, 2 स्टेट, गुंडे, की एंड का, मुबारकां जैसी फिल्में कर चुके हैं.

अर्जुन कपूर
  • 3/8

बॉडी शेमिंग और बुलिंग पर अर्जुन ने कहा, 'परेशानी ये है कि लोगों ने फिट होना को पतला होने से जोड़ दिया है. मैं अपनी बात करूं तो मेरी बॉडी काफी ब्रॉड है और मुझे इस पर प्राउड है. मैं इसे पॉजिटिवली लेता हूं.' 

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 4/8

'लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अनफिट रहूं. मुझे खुद की देखरेख करनी पड़ेगी. आपको लोगों को समझाना होगा. पतला होने का ये मतलब नहीं है कि आप फिट हैं.'

अर्जुन कपूर
  • 5/8

ब्रेकअप से खुद को कैसे उभारे? इस सवाल पर अर्जुन ने कहा, 'मेरे ख्याल से आपको उस प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इसका कोई सीक्रेट नहीं है. इसके अलावा खुद को काम में बिजी रखो. काम करते रहो यही सबसे बड़ी थेरेपी हो सकती है.'
 

अर्जुन कपूर
  • 6/8

'छिपने की जरूरत नहीं है. खुद को अच्छा महसूस कराने की कोशिश करो. आपको इसे फील करना चाहिए. दुख भर गाने सुनो, आईसक्रीम खाओ, वर्कआउट करो.  

अर्जुन कपूर
  • 7/8

फर्स्ट क्रश पर अर्जुन ने कहा- 'जो स्कूल में थी उसकी तो शादी हो गई. एक सीमा थी और एक नंदिनी थी. मुझे एक समय में दो लड़कियों पर क्रश था. मैंने चांस लिया, लेकिन उन दोनों ने ही हां नहीं बोला था.'

अर्जुन कपूर
  • 8/8


अर्जुन कपूर बचपन में हेल्दी हुआ करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले 50 किलो वजन कम किया था. ई-माइंड रॉक्स में अर्जुन कपूर ने बताया कि वे कभी अपने साइज को लेकर कॉन्सियस नहीं रहे. वे कभी फैट किड नहीं थे.
 

Advertisement
Advertisement