मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल हैं और हमेशा दोनों किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. फिलहाल तो कपल लंबे वक्त से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में चल रहा है. साल 2019 में कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. इसके बाद से ही ऐसी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि कपल शादी करेगा. मगर ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से कपल ने अपना मन बदल लिया है. हालिया इंटरव्यू के दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें कीं.
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में जब अर्जुन कपूर से अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रहने के बारे में पूछा जिसका एक बच्चा भी है. एक्टर ने इसपर कहा कि- मैं आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि हमें अपने पार्टनर की और उसके पास्ट की रिस्पेक्ट करनी चाहिए.
मैं ऐसी सिचुएशन में रहा हूं जहां पर चीजें सार्वजनिक रूप से पहले जैसी नहीं रह जातीं और इससे बच्चे पर भी अफेक्ट पड़ता है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन संग रिलेशनशिप में रहने से पहले अरबाज खान से शादी की थी. इस शादी से उन्हें अरहान खान नाम का एक बेटा भी है.
एक्टर ने आगे कहा- मैं अपने रिश्ते में एक रिस्पेक्टफुल बाउंड्री रखता हूं. मैं वो करता हूं जिसे लेकर वो ज्यादा कन्फर्टेबल रहती है और मेरे करियर के बीच में मेरी रिलेशनशिप कभी नहीं आती. ऐसा तभी मुमकिन हो पाता है जब आप कुछ बाउंड्रीज बनाते हैं.
मैं आज इस बारे में बात कर सकता हूं क्योंकि मेरी रिलेशनशिप में एक रिस्पेक्ट और स्पेस है. हमनें एक-दूसरे को समय दिया है. मैंने इसे जबरदस्ती अनकन्फर्टेबल और कॉम्प्लिकेटेड नहीं बनाया है.
पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने मैरिज प्लान्स के बारे में भी बातें की थीं. एक्टर ने इस बारे में कहा था कि- अगर वे मैरिज करना भी चाहते तो उनके बीच में इस समय सबसे बड़ी बाधा कोरोना वायरस होती.
साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि वे अभी शादी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वे जब भी ऐसा सोचेंगे इस बारे में जरूर बताएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन को भी रिलीज कर दिया गया है.