scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अर्जुन कपूर ने बताया वेट लॉस जर्नी और मोटापे से जुड़ा स्ट्रगल, बोले- अब खुश हूं

अर्जुन कपूर
  • 1/10

अर्जुन कपूर इन दिनों अपने करियर की ऊंचाईयों पर चल रहे हैं. अर्जुन की फिल्म संदीप और पिंकी फरार कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले अपने वजन को घटाया था. अब उन्होंने बताया है कि सालों बाद वह इसे लेकर खुशी महसूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी शेमिंग और मोटापे से अपने इमोशनल लड़ाई को लेकर भी अर्जुन कपूर ने खुलासे किए हैं. 

अर्जुन कपूर
  • 2/10

अर्जुन कपूर ने कहा, 'यह सही में स्पेशल फीलिंग है क्योंकि मैंने बहुत सालों बाद ऐसा महसूस किया है. मैं दर्शकों और क्रिटिक का संदीप और पिंकी फरार को प्यार देने के लिए आभारी हूं. इस फिल्म की सफलता मेरे लिए निजी तौर पर बहुत मायने रखती है और इसकी वजह से मैं बतौर एक्टर अपने भविष्य को लेकर भी तैयार हो गया हूं. मैंने अपने शरीर पर काम कर एक बेहतर बॉडी बना ली है और इसके लिए मेरी सोच को श्रेय जाता है.'

अर्जुन कपूर
  • 3/10

अर्जुन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मोटापे का सामना करने की वजह से सकारात्मक रूप से सोचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट एक टॉक्सिक जगह है और लोगों के स्ट्रगल को जाने बिना उन्हें शेम करना एक दुखद कल्चर है. 

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 4/10

उन्होंने कहा, 'मेरी हेल्थ कंडीशन की वजह से मेरा एक ही साइज में रहना मुश्किल रहा है. ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि मैं मोटापे की परेशानी से लम्बे समय से जूझ रहा हूं. मैं सिर्फ एक मोटा बच्चा नहीं था. यह एक दिक्कत थी. मेरी फिजीक के लिए मेरी काफी आलोचना की गई है. मैंने इसका सामना डटकर किया है क्योंकि लोगों का मानना है कि एक्टर्स को एक तरह का दिखना चाहिए. मैं इस बात को समझता हूं. उन्हें समझ नहीं आया कि मैं किस स्ट्रगल से गुजरा हूं और यह ठीक है. मुझे सिर्फ खुद के और अपने ऊपर विश्वास करने वाले लोगों के सामने खुद को साबित करना था.'

अर्जुन कपूर
  • 5/10

अर्जुन कपूर ने कहा, 'मेरी कंडीशन मेरे लिए जल्दी रिजल्ट पाना मुश्किल बनाती है. जो ट्रांसफॉर्मेशन लोग एक महीने में कर लेते हैं उसके लिए मुझे दो महीनों का समय लगता है. मैंने एक साल तक अपना पूरा ध्यान अपनी आज के बॉडी को पाने में लगाया है और मैं आगे भी फिट और बेहतर होना चाहता हूं. इस सफर ने मुझे दिखाया है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है. मुझे बस इसे कायम रखना होगा, भले ही कुछ हो जाए. दुर्भाग्य से शेमिंग हमारे कल्चर का हिस्सा बन चुकी है और मैं उम्मीद करता हूं कि समाज के रूप में हम बेहतर बनें. हां, मुझे अभी भी उम्मीद है.'

अर्जुन कपूर
  • 6/10

अर्जुन ने इस बात को माना कि हिट फिल्में देने के बाद भी सभी एक्टर्स अपने आप को साबित करने के प्रेशर को लगातार महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में बने रहने का प्रेशर बहुत बड़ा है और उससे जुड़ी नकारात्मकता का असर आपके ऊपर होता ही है. एक समय पर जब मेरी फिल्में वैसा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं जैसा मैं चाहता था, तब नकारात्मकता का पहाड़ मेरे पास जमा हो गया था. यही वो चीजें थीं जिन्होंने मेरी हेल्थ के इश्यू को वापस आने पर मजबूर किया और मैंने रोज आगे बढ़ने की कोशिश की है.'

अर्जुन कपूर
  • 7/10

उन्होंने आगे कहा, 'जब आप लगातार काम के प्रेशर में होते हैं, आपको पता नहीं होता कि आप किन बातों से और गुजर रहे हैं. आप इस बात का पता नहीं लगा पाते कि आप अंदर से टूट रहे हैं और बाहर से लोगों को मुस्कुरा कर दिखा रहे हैं. यह मेरे साथ हुआ है. यह बहुत लोगों के होता है.'

अर्जुन कपूर
  • 8/10

लोगों का कहना है कि इस बार अर्जुन कपूर का 2.0 वर्जन देखने को मिल रहा है. इस बात से अर्जुन भी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि मैं खुद पर काम कर रहा हूं. तो अगर लोगों को यह अच्छा लग रहा है कि मैंने अपना वजन घटाया है और अच्छा दिख रहा हूं, तो मैं उनके प्रोत्साहन के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.'

अर्जुन कपूर
  • 9/10

अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म एक विलेन 2 में नजर आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर मोहित सूरी के सोचे हीरो के शरीर में ढलने के लिए बहुत मेहनत की हैं. उन्होंने खुद को पहले से कहीं ज्यादा पुश किया है. अर्जुन ने बताया, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि लोगों को अच्छा सरप्राइज मिलेगा जब वो मुझे एक विलेन 2 में देखेंगे. मोहित सूरी ने मुझे पर्दे पर एक अलग तरह से देखा है और मैं बेहद मेहनत कर रहा हूं कि उसे सफल कर सकूं और मनोरंजक परफॉरमेंस दूं.'

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 10/10

अंत में अर्जुन कपूर ने अपने परिवार और फैंस को उनका साथ देने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, 'मैं खुद को सौभग्यशाली मानता हूं कि उन लोगों के अपनी जिंदगी से होने से जो मेरी ताकत के स्तम्भ हैं. उन्होंने मुझसे महसूस करवाया है कि कोई मुझे प्यार करता है और मैं स्पेशल हूं. उनकी वजह से मैं अपनी जिंदगी के हर लम्हें का इंतजार करता हूं. उन्होंने मुझे भरोसा दिलवाया है और महसूस करवाया है कि मैं आज जहां हूं वहां होने के लायक हूं. मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरा साथ देते हैं पॉजिटिव वाइब्स भेजते हैं. इसकी वजह से मैं खुद पर और अपनी जिंदगी पर फोकस कर पाया हूं.'

फोटो सोर्स : अर्जुन कपूर ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement