बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर बचपन से ही अपनी बॉडी इमेज इश्यू से लड़ते रहे हैं. अपने वजन के चलते अर्जुन कपूर को कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. ऐसे में अर्जुन कपूर कभी भी अपने वेट लॉस, उससे जुड़ी चीजों के बारे में बात करने और ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं.
शुक्रवार को अर्जुन कपूर ने इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स 2021 में शिकरत की और बॉडी पाजिटिविटी के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा करने को लेकर भी चर्चा की.
अर्जुन कपूर ने अपने करियर के बारे कहा कि वह अपनी मां की मौत के बाद लगातार फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 10 साल में 16 फिल्मों को करने को लेकर अर्जुन कपूर ने बात की.
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी मां को खोने के गम से भागने के लिए हद से ज्यादा काम ले लिया था और कहीं ना कहीं इससे मेरी मदद भी हुई. 9-10 सालों में मैंने 16 फिल्मों में काम कर लिया है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. लेकिन मैंने अपनी फिजिकल और मेन्टल हेल्थ को समय नहीं दिया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'तो इससे मैंने कुछ सीख है, जो मैं आगे चलकर जरूर बदलना चाहूंगा. मुझे लगता है इसका बेस्ट पार्ट यह था कि मैं स्वतंत्र हो सका और मैंने अपना खुद का करियर बनाया. मैं एक अच्छे परिवार से आता हूं. मैं ऐसा इंसान हूं जिसका ख्याल अच्छे से रखा गया है. मेरे खुद के स्ट्रगल और सफर रहा है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती.'
इससे पहले एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक के बाद खाने को अपने दुख से निपटने का जरिया बना लिया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे याद है मैं अपने साइज के साथ सही था. मैं ठीक था, कोई फर्क नहीं पड़ता था मुझे. लेकिन फिर मेरे माता-पिता अलग हो गए और मैंने खाने से दोस्ती कर ली. उसने मेरी जिंदगी बदल दी थी. मैं छुपकर खाता और गम में खुशी को ढूंढता था.'
बता दें कि अर्जुन कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले अपना 50 किलो वजन घटाया था. इसमें उनकी मदद सलमान खान ने की थी. अर्जुन कपूर, बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे हैं. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम अंशुला है.