scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

श्रीदेवी संग पिता बोनी कपूर का अफेयर, अर्जुन कपूर बोले- मैंने भी झेला...

अर्जुन कपूर
  • 1/8

अर्जुन कपूर और श्रीदेवी में कभी रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. लेकिन एक्ट्रेस के निधन के बाद अर्जुन ने बोनी कपूर की दूसरी फैमिली यानि जाह्नवी और खुशी का हर कदम पर साथ दिया और पिता बोनी को भी कंधा दिया. अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने पिता बोनी कपूर के शादीशुदा होते हुए श्रीदेवी से अफेयर होने पर रिएक्ट किया है. 
 

श्रीदेवी-बोनी कपूर
  • 2/8

मालूम हो कि बोनी कपूर की पहली शादी मोना सूरी कपूर से हुई थी. इस शादी में रहते हुए बोनी का श्रीदेवी संग अफेयर चला. बाद में पहली पत्नी मोना को तलाक देकर बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी. अब मोना इस दुनिया में नहीं हैं. अर्जुन अक्सर अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हैं.
 

अर्जुन कपूर
  • 3/8

जब अर्जुन कपूर से पूछा गया क्यों वे श्रीदेवी के निधन के बाद पिता और उनके परिवार के साथ खड़े रहे? जवाब में अर्जुन ने इसे अपनी मां मोना के संस्कार बताए जिसकी वजह से वे सही फैसला ले सके. 

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 4/8

वे कहते हैं- मेरी मां के साथ जो भी हुआ उसके बावजूद वो मुझे उनका साथ देने को कहतीं. मेरे पिता दोबारा प्यार में पड़े इसका मैं सम्मान करता हूं. क्योंकि प्यार एक जटिल चीज है. अगर हम 2021 में बैठकर ये कहेंगे कि प्यार बस एक बार होता है तो वो मजाक सा लगेगा.
 

अर्जुन कपूर
  • 5/8

हालांकि अर्जुन ने ये भी कहा कि उनके पिता बोनी कपूर ने जो भी किया उसे वो सही नहीं ठहरा सकते. क्योंकि तब एक बच्चा होने की वजह से उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था. एक्टर ने कहा- लेकिन मैं इसे समझता हूं. मैं ये नहीं कह सकता- ठीक है, होता है.

अर्जुन कपूर-जाह्नवी
  • 6/8


बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन ने अपने पिता और उनकी दो बेटियां जाह्नवी और खुशी का बेहद ध्यान रखा है. अब दोनों परिवारों में अच्छे संबंध हैं. अर्जुन और उनकी बहन अंशुला की भी जाह्नवी-खुशी से अच्छी ट्यूनिंग हो गई है.
 

श्रीदेवी
  • 7/8

बात करें श्रीदेवी की तो, उनके आकस्मिक निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. 24 फरवरी 2018 को उनका निधन हुआ. दुबई में एक शादी समारोह में गई श्रीदेवी होटल के कमरे में मृत पाई गई. कहा गया कि बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई.

श्रीदेवी-बोनी
  • 8/8

 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का जाना उनके परिवार के लिए हमेशा के लिए खालीपन छोड़ गया है. जाह्नवी, बोनी और खुशी आज भी श्रीदेवी को याद कर भावुक हो जाते हैं.


PHOTOS: ARJUN KAPOOR & SRIDEVI INSTAGRAM
 

Advertisement
Advertisement