scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर? ड्रग्स केस में NCB के सामने हुईं पेश

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 1/9

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी लिव इन पार्टनर  गैब्रिएला डेमेट्रियड्स एनसीबी के शिकंजे में फंस गए हैं. दोनों को एनसीबी ने समन किया है. बुधवार को गैब्रिएला एनसीबी दफ्तर जांच में सहयोग करने पहुंची हैं. ड्रग्स केस में पहले ही गैब्रिएला के भाई Agisialos Demetriades एनसीबी की गिरफ्त में हैं. अब एनसीबी की पूछताछ में गैब्रिएला को क्लीनचिट मिलती है या नहीं, ये तो बाद में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन इससे पहले जानते हैं गैब्रिएला के बारे में.

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 2/9

गैब्रिएला साउथ अफ्रीकन एक्ट्रेस हैं. वे एक मॉडल, फैशन डिजाइनर और एंटरप्रन्योर भी हैं. गैब्रिएला तब चर्चा में आई थीं जब उनके अर्जुन रामपाल को डेट करने की खबरें मीडिया में छाईं.

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 3/9

2018 में दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा हुई थी. उन्हें कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया था. दोनों ने फिलहाल शादी नहीं की है. लेकिन वे पैरेंट्स बन गए हैं. 
 

Advertisement
गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 4/9

गैब्रिएला ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी. वे कई कमर्शियल्स में नजर आ चुकी हैं. 2009 में गैब्रिएला लाइमलाइट में आई थीं. तब उन्होंने साउथ अफ्रीका में हुए मिस इंडिया प्रीमियर लीग बॉलीवुड में पार्टिसिपेट किया था. 

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 5/9

इस कॉम्पिटिशन से गैब्रिएला को भारतीयों के बीच काफी एक्सपोजर मिला था. इसके बाद वे भारत मॉडलिंग करने आईं. गैब्रिएला कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 
 

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 6/9

गैब्रिएला फिटनेस फ्रीक हैं. वे जिम पर्सन हैं और खुद को फिट रखने में यकीन करती हैं. जिम जाते हुए कई बार गैब्रिएला को पैपराजी ने कैप्चर भी किया है. गैब्रिएला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 7/9

खबरों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल को डेट करने से पहले गैब्रिएला बिजनेसमैन रवि कृष्णन, डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल शिव बर्मन के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. 

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 8/9


गैब्रिएला फैशन लेबल deme की एंटरप्रन्योर हैं. 2014 में गैब्रिएला ने फिल्म सोनाली केबल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ रिया चक्रवर्ती और अली फजल नजर आए थे.

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेट्रियड्स
  • 9/9

पर्सनल लाइफ की बात करें तो गैब्रिएला ने 2019 जुलाई में बेटे को जन्म दिया था. अर्जुन संग गैब्रिएला पैरेटिंग एंजॉय कर रही हैं. दोनों बेटे संग फोटो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement