scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्या कंगना की धाकड़ में ऐसा होगा अर्जुन रामपाल का लुक! दिखा स्टाइलिश अंदाज

अर्जुन रामपाल
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं और अपने यूनिक अंदाज की वजह से जाने जाते हैं. अर्जुन मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर चर्चा में हैं.

फैमिली संग अर्जुन
  • 2/8

वे अपनी पर्सनल लाइफ में बेटे आरिक और गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग फन टाइम स्पेंड करते और घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं. वे इस दौरान की कई सारी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. 
 

अर्जुन रामपाल
  • 3/8

इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कंगना रनौत संग फिल्म धाकड़ में नजर आएंगे. फिल्म में उनका लुक कैसा होगा इसका क्लू उन्होंने दे दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं. हालांकि उन्होंने धाकड़ फिल्म का जिक्र तो इसमें नहीं किया है मगर उन्होंने ये जरूर कहा है कि उनका ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है.

Advertisement
अर्जुन कपूर
  • 4/8

इन फोटोज में एक्टर का स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है. वे ब्लैक और हल्के ग्रे हेयर में नजर आ रहे हैं. साथ ही ब्लैक बीयर्ड के कॉम्बिनेशन के साथ उनका ये लुक फैंस को भी अट्रैक्ट कर रहा है. 

अर्जुन रामपाल
  • 5/8

एक्टर ने कुछ फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा कि- फिर से ब्लैक की तरफ वापसी. ये मेरा लेटेस्ट लुक. ज्यादा डिटेल्स आगे शेयर की जाएंगी. #TheReturn #jarpictures. @aalimhakim को फिर से मेरा शुक्रिया.
 

अर्जुन रामपाल
  • 6/8

अर्जुन रामपाल पिछले कुछ समय से व्हाइट हेयर में नजर आए थे और फैंस को चकित कर दिया था मगर उनका ये लुक जरा हटकर है. फैंस भी उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं. 
 

अर्जुन रामपाल
  • 7/8

अर्जुन रामपाल फिल्मों में निगेटिव शेड प्ले करने के लिए जाने जाते रहे हैं और ऐसे रोल्स में उन्हें काफी पसंद भी किया गया है. अब वे कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में निगेटिव रोल में नजर आएंगे. 

फैमिली संग अर्जुन रामपाल
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @rampal72
 

Advertisement
Advertisement