scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'मैं आज भी खुद को इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं मानता', ऐसा क्या हुआ जो अरशद वारसी ने कह दी इतनी बड़ी बात?

अरशद वारसी
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी आजकल अपनी वेब सीरीज 'असुर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. दर्शकों के बीच यह सीरीज इतनी हिट हुई है कि अरशद रातोरात स्टार बन गए. वैसे पहले भी अरशद का दबदबा बॉलीवुड में देखने को मिलता रहा है, पर इस बार जो एक्टिंग और परफॉर्मेंस अरशद ने दी है, वह वाकई काबिले-तारीफ नजर आती है. हाल ही में अरशद ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऑडियन्स उनके लिए सबकुछ है. अगर उन्हें कोई किरदार पसंद आता है जो ऑडियन्स ही है जो उसे बड़ा बनाती है. 

अरशद वारसी
  • 2/8

बता दें कि अरशद ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं. इनमें 'तेरे मेरे सपने' का बल्लू शामिल है, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का सर्किट और 'जॉली एलएलबी' का वकील जगदीश त्यागी भी शामिल है. 

अरशद वारसी
  • 3/8

अरशद कहते हैं कि जो पैसा मैं किरदार करके कमाता हूं, वह सिर्फ एक बायप्रोडक्ट है. लेकिन मैं पैसे का नहीं, बल्कि तारीफ का भूखा हूं. मेरे किरदार को अगर कोई पसंद कर रहा है और उसकी तारीफ कर रहा है तो वह चीज मेरे लिए मायने रखती है. 

Advertisement
अरशद वारसी
  • 4/8

"मैं उन लोगों में से हूं जो यह देखता है कि लोग मेरे पास आ रहे हैं. मेरे किरदार की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या फिल्म थी यार, क्या किरदार निभाया, मजा आ गया. मेरे लिए ये मेरा रिवॉर्ड है और अवॉर्ड भी. मैं पर्सनली इस बात पर गौर करता हूं."

अरशद वारसी
  • 5/8

"मैं चाहता हूं कि लोग मेरे किरदार और मेरे कानम की तारीफ करें. फिर वह चाहे पॉजिटिव हो या निगेटिव. अगर ऑडियन्स को कोई किरदार पसंद आ रहा है तो मेरे लिए वही मायने रखता है. और अगर वह पसंद नहीं कर रहे तो मैं फिर अपने और दूसरे किरदार पर काम करना शुरू कर देता हूं."

अरशद वारसी
  • 6/8

"पर अबतक का मैं अगर अपना फिल्मी ग्राफ देखूं तो लोगों ने मेरे किरदारों को पसंद ही किया है. जब कोई फिल्म या वेब सीरीज परफॉर्म करती है तो वह मेरे लिए चेरी ऑन द केक होती है. मेरे लिए दुनिया की वह बेस्ट फीलिंग है."

अरशद वारसी
  • 7/8

अरशद ने अपना डेब्यू साल 1996 में किया था. फिल्म थी 'तेरे मेरे सपने'. अरशद ने कहा कि मैं एक आउटसाइडर हूं. मेरे लिए यह जर्नी बहुत उतार-चढ़ाव वाली रही है. मैं पिछले 27 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. और आज भी मैं यह बात कहता हूं कि मैं खुद को इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं मानता. 

अरशद वारसी
  • 8/8

"जब भी मैं एक फ्लॉप फिल्म देता हूं तो मेरे लिए फिर से अपने लिए इंडस्ट्री में जगह बनानी मुश्किल हो जाती है. मैं फिर से वही सीढ़ी चढ़ते हुए खुद को देखता हूं जो मैं 27 साल पहले देखता था." 

Advertisement
Advertisement