scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के अंतिम संस्कार में पहुंचे आमिर, बेटी का रो-रोकर बुरा हाल

आमिर खान, नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 1/9

2 अगस्त का दिन सिनेमा जगत के लिए काफी शॉकिंग रहा. बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया था. यह खबर आते ही पूरे सिनेमा जगत में सन्नाटा सा पसर गया. नितिन देसाई, अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए थे. 

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 2/9

नितिन ने सुबह 4:30 बजे फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी बताया गया. अब दो दिन बाद, नितिन देसाई का अंतिम संस्कार हो रहा है. आखिरी दर्शन के लिए आमिर खान भी पहुंचे. 

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 3/9

 नितिन अपने पीछे पत्नी नैना और बेटी मानसी को छोड़ गए हैं. इसके साथ ही उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम सिद्धार्थ है. 

Advertisement
नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 4/9

नितिन के अंतिम दर्शन पर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम नजर आईं. आमिर खान, नितिन की पत्नी और बेटी से मिले. एक्टर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 5/9

अंतिम दर्शन के लिए मराठी फिल्म इंडस्ट्री से कई ए-लिस्ट एक्टर्स पहुंचे. इसमें पॉपुलर मराठी एक्टर सुबोध भवे, एक्ट्रेस मानसी नायक और सोनाली कुलकर्णी का नाम शामिल है. 

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 6/9

राजनीति से पॉलिटिकल लीडर रामदास अठावले, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी नितिन को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम दर्शन किए. 

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 7/9

नितिन ने 1989 में परिंदा फिल्म से एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के सेट तैयार किए थे. 

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 8/9

जिन मशहूर फिल्मों के सेट नितिन ने तैयार किए थे उनमें 'प्यार तो होना ही था', 'हम दिल दे चुके सनम', 'मिशन कश्मीर', 'राजू चाचा', 'देवदास', 'लगान', 'बाजीराव मस्तानी' शामिल है.

नितिन देसाई अंतिम संस्कार
  • 9/9

नितिन देसाई ने अपनी मेहनत के दम पर साल 2005 में 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी. एनडी स्टूडियो में इनडोर के अलावा आउटडोर शूटिंग ऑप्शन भी मौजूद हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement